प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल झनकट नगर इकाई के चुनाव हेतु चुनाव संचालन समिति के साथ आज दिनांक 2 जनवरी 2022 को जिला महामंत्री निर्मल सिंह हसपाल द्वारा मीटिंग की गई पिछले माह चुनाव संचालन समिति द्वारा 25 दिसंबर तक सभी सम्मानित व्यापारियों की सदस्यता पूर्ण करानी थी लेकिन अभी काफी व्यापारी सदस्यता से छूट गए जिसको लेकर जिला महामंत्री निर्मल सिंह हंसपाल ने चुनाव संचालन समिति के साथ बैठकर चर्चा कर आगामी 10 जनवरी तक संपूर्ण व्यापारियों की सदस्यता पूरी कर लेने के लिए कहा गया और 10 जनवरी तक संपूर्ण सदस्यता अभियान पूरा होने पर 15 जनवरी को विधिवत चुनाव की घोषणा जिला इकाई की ओर से कर दी जाएगी सभी सम्मानित झनकट के व्यापारियों से अनुरोध किया जाता है कि 10 जनवरी तक प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के सदस्य बन कर चुनाव संचालन समिति को आगामी चुनाव हेतु अपना सहयोग दें। इस मौके पर चुनाव संचालन समिति के सदस्य मुरारीलाल अग्रवाल, भगवंत सिंह, मिंटू विरदी, भोपाल कन्याल,व्यापार मंडल झनकट कोषाध्यक्ष संतोष जी,महामंत्री हरजिंदर सिंह जी मौजूद थे।