श्री कायस्थ सभा काशीपुर के तीन पदों पर हुए चुनाव में 71 फीसदी हुआ मतदान

खबरे शेयर करे -

श्री कायस्थ सभा काशीपुर के तीन पदों पर हुए चुनाव में 71 फीसदी हुआ मतदान

काशीपुर। श्री कायस्थ सभा काशीपुर के तीन पदों पर हुए चुनाव में 71 फीसदी मतदान हुआ। अध्यक्ष पद पर जीत का ताज गौरव सक्सेना के सिर सजा है। वहीं, सचिव पद पर अमिताभ सक्सेना और कोषाध्यक्ष पद पर राजेश सक्सेना ने विजयश्री का वरण किया। अध्यक्ष पद पर गौरव सक्सेना ने 20 मतों से जीत हासिल की उन्हें 71, जबकि उनके एकमात्र प्रतिद्वंद्वी राजीव सक्सेना को 51 मत मिले। सचिव पद पर अमिताभ सक्सेना 26 मतों से जीते। उन्हें 74, जबकि उनके विरोधी प्रत्याशी संजीव कुमार को 48 मत हासिल हुए। कोषाध्यक्ष पद पर 46 मतों से राजेश सक्सेना जीते। राजेश को 84, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी अनुज कुमार को 38 मत मिले। मुख्य चुनाव अधिकारी सुशील सक्सेना व सहायक चुनाव अधिकारी मुकेश सक्सैना एडवोकेट ने संयुक्त रूप से बताया कि चुनाव में 71 फीसदी मतदान हुआ। कुल 171 मतदाताओं मेंसे 122 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। गौरतलब है कि वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेतु राकेश सक्सेना, कनिष्ठ उपाध्यक्ष हेतु स्वतंत्र नवीन एडवोकेट, उपसचिव हेतु सुरेन्द्र भटनागर, आय-व्यय निरीक्षक हेतु ज्ञानेन्द्र सक्सेना तथा लीगल एडवाइजर के लिए अरविंद सक्सेना बंटी एडवोकेट निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये है। साथ ही संतोष कुमार श्रीवास्तव, पीयूष चित्रांश, राजेन्द्र कुमार सक्सेना, सौरभ सक्सैना व गौरव सक्सैना निर्विरोध रूप से कार्यकारिणी सदस्य चुने गये हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी सुशील सक्सेना ने बताया कि चुनाव निष्पक्ष एवं पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न कराए गए।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *