उत्तराखंड बाॅडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन की बैठक वरिष्ठ भाजपा नेता और पीसीयू चेयरमैन राम मेहरोत्रा की अध्यक्षता में हुई
काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित एक होटल सभागार में उत्तराखंड बाॅडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन की बैठक वरिष्ठ भाजपा नेता और पीसीयू चेयरमैन राम मेहरोत्रा की अध्यक्षता में हुई, जिसका संचालन संचालन एसोसिएशन के जनरल सेक्रेट्री डाॅ. इफ्तेखार कुरैशी ने किया। बैठक में भाजपा नेता राम मेहरोत्रा को मुख्य संरक्षक जबकि आदिश गर्ग को एसोसिएशन का चेयरमैन, मुकेश सक्सेना बबलू एवं अभिषेक सक्सेना प्रिंस को मीडिया प्रभारी व अजय जाॅन को सचिव नियुक्त किया गया। एसोसिएशन के जनरल सेक्रेट्री डॉ. इफ्तेखार कुरैशी व एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। डाॅ. कुरैशी ने बताया कि आगामी सितंबर माह में जसपुर में राज्य स्तरीय व उसके बाद काशीपुर में नाॅर्थ इंडिया बाॅडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नवनियुक्त पदाधिकारी और सभी पदाधिकारी मिलकर संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे और बाॅडी बिल्डिंग को बढ़ावा देने के साथ ही युवाओं में नशे की रोकथाम के लिए कारगर कदम उठाएंगे। बैठक में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मनोज सक्सेना, प्रोफेसर इरफान, संयुक्त सचिव समीर खान, संगठन सचिव अजय जाॅन एवं सईद अंजुम, मीडिया प्रभारी अभिषेक सक्सेना प्रिंस व मुकेश सक्सेना बबलू आदि रहे।