



*सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत मामले में पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज*
काशीपुर। अलीगंज रोड पर तीन दिन पूर्व हुए हादसे में हुई एक व्यक्ति की मौत मामले में पुलिस ने ट्रक के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया है। ग्राम खरमासी निवासी जय प्रकाश ने पुलिस में तहरीर देकर कहा कि वह और उसके पिता बाबूराम बीती 27 अप्रैल की सायं बाइक पर सवार होकर किसी काम से रोशनपुर जा रहे थे कि अलीगंज रोड पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक संख्या-आरजे-11-जीए-7237 के चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में पिता की मौत हो गयी जबकि वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उधर, हादसे के बाद ट्रक चालक भाग निकला। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया है।