समाजवादी पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष सरदार अरविंद सिंह गांधी अपने दर्जनों साथियों के साथ हुए आप में शामिल

खबरे शेयर करे -

 

 

काशीपुर। आम आदमी पार्टी के लिए मंगलवार का दिन बेहद लक्की साबित हुआ जब सैकड़ों लोगों ने अलग-अलग कार्यक्रमों में पार्टी की सदस्यता ली ।वहीं समाजवादी पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह गांधी अपने अनेक साथियों के साथ आम आदमी पार्टी कार्यालय पहुंचे और आप में शामिल हो गए। उधर ग्राम बांसखेड़ा में एक राइस मिल परिसर में आयोजित भारी जनसभा के दौरान सैकड़ों लोगों ने आम आदमी पार्टी में विश्वास जताते हुए व्यवस्था परिवर्तन क्रांति के नायक अरविंद केजरीवाल की नीतियों में विश्वास जताते हुए आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया ।उधर पार्टी के चुनाव कैंपेन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने एक साथ तीन बूथ कार्यालयों का धुआंधार उद्घाटन कर दर्जनों लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।

सबसे पहला कार्यक्रम पार्टी कार्यालय में हुआ जहां पार्टी की महानगर अध्यक्षा श्रीमती उषा खोकर के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के पूर्व व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सरदार अरविंद सिंह गांधी अपने दर्जनों साथियों के साथ पार्टी में शामिल हुए और उन्होंने कहा कि केवल अरविंद केजरीवाल की काम करने की नीतियाँ और राजनीति को बदलने का संकल्प ही इस देश और प्रदेश की कायापलट कर सकते हैं ।दूसरा कार्यक्रम ग्राम बांसखेड़ा में एक राइस मिल परिसर में हुआ। इस कार्यक्रम के आयोजक राकेश कुमार गोल्डी रहे । राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष हिमांशु अरोरा इस कार्यक्रम के गवाह बने ।यहां हुई शानदार जनसभा में डॉक्टर वीर सिंह इंदर सिंह छीना उदल सिंह कुलदीप शर्मा प्रेम सिंह अमित शर्मा कुलदीप सिंह जितेंद्र सिंह जसवंत सिंह शेखावत भाई जितेद्र राही कश्मीर सिंह सरदार हरभेज सिंह करतार सिंह जसवंत सिंह नवरंग सिंह बलवंत सिंह दिलदार सिंह सुखविंदर सिंह सत्येंद्र सिंह सहित करीब डेढ़ सौ लोगों ने आम आदमी पार्टी में विश्वास जताया और अरविंद केजरीवाल की व्यवस्था परिवर्तन क्रांति को स्वीकार करते हुए आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। बुजुर्ग किसानों ने आप नेता दीपक बाली को आशीर्वाद भी दिया कि इस बार वह कामयाब हों ताकि काशीपुर क्षेत्र की कायापलट हो सके ।यहां जिस तेजी से लोगों में आप पार्टी के प्रति विश्वास देखा गया उसे देखकर खुद आप नेता दीपक बाली भी आश्चर्यचकित रह गए ।उन्हें अपने संबोधन में कहना पड़ा कि आप लोगों का यह रुझान और अरविंद केजरीवाल की नीतियों के प्रति आप लोगों के विश्वास को देखते हुए अब साफ नजर आ रहा है कि उत्तराखंड के साथ-साथ अब काशीपुर क्षेत्र में भी लोगों में परिवर्तन की जो लहर चल रही है उसके चलते वह समय दूर नहीं जब आम आदमी पार्टी सत्ता में आकर 20 वर्षों से दुर्गति का शिकार इस देवभूमि का नव र्निर्माण करेगी। श्री बाली ने जनसभा में एकत्र किसानों से वादा किया कि उनके काशीपुर शुगर मिल के ऊपर जो करीब 47करोड रू बकाया चल रहे हैं उनका प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही भुगतान कराया जाएगा क्योंकि गन्ना शुगर मिल ने नहीं बल्कि सरकारी गन्ना समिति ने खरीदा था ।उन्होंने इस जनसभा में भी साफ कहा कि यदि क्षेत्रीय विधायक ने बीते 20 वर्षों में कोई विकास किया है तो वोट उन्हें दे देना और यदि उन्होंने कुछ ना किया हो तो इस बार एक मौका हमें दे देना । श्री बाली ने लगातार 4 चुनाव जीतने वाले भाजपा विधायक पर सीधा कटाक्ष किया कि उन्होंने भ्रष्टाचार का अजीबो-गरीब तरीका अपनाया ।20 साल की उनकी विधायकी में केवल उन्हें एक ही ठेकेदार मिला जिसके चलते विधायक जी ने भी खूब आनंद लिया और ठेकेदार ने भी मगर पिसगई काशीपुर क्षेत्र की वह जनता जिसे विकास के नाम पर केवल धोखा मिला । श्रीबाली ने कहा कि किसानों के आंदोलन के मुद्दे पर यदि विधायक हरभजन सिंह चीमा की जगह वह होते तो किसानों के हित में इस्तीफा तक दे देते लेकिन किसान परिवार से होने के बावजूद और किसानों की वोटों से चुनाव जीते विधायक चीमा ने ऐसा नहीं किया ।उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक डूबता हुआ जहाज है और उसे चुनाव हारने की आदत पड़ चुकी है। जनता वोट कांग्रेस को देती है लेकिन वह सरकार भाजपा की बनवा देती है इसलिए अब कांग्रेस को वोट देने का कोई फायदा नहीं क्योंकि उसको दिया हुआ वोट भाजपा के खाते में चला जाता है अतः काशीपुर क्षेत्र की जनता को इस बार कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट खराब करने के बजाए केवल आम आदमी पार्टी को वोट देना चाहिए क्योंकि भाजपा से सीधा मुकाबला इस बार आम आदमी पार्टी का है ।उन्होंने कहा कि इस बार वें भाजपा को शराब और पैसे के बल पर चुनाव नहीं जीतने देंगे। जनसभा का संचालन महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक ने किया और अध्यक्षता संजीव कुमार शर्मा ने की। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अभिताभ सक्सेना पूर्व नगर निगम पार्षद सर्वेश बाली अमित सक्सेना पवित्र शर्मा महानगर युवा इकाई के अध्यक्ष आकाश मोहन दीक्षित आयुष मेहरोत्रा लक्की माहेश्वरी शिवम चौधरी आरेंद्र वर्मा सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। यहां के बाद आप नेता दीपक बाली ने तीन बूथ कार्यालयों का उद्घाटन किया और दर्जनों स्त्री पुरुषों को पार्टी की सदस्यता दिलाई।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *