एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर विधायक बेहड़ 3 जुलाई को देंगे धरना 

खबरे शेयर करे -

एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर विधायक बेहड़ 3 जुलाई को देंगे धरना

 

फ़ोन पर अश्लील वार्ता करने वाले आरोपी थानाध्यक्ष पर एफआईआर दर्ज न होने से नाराज़ है बेहड़

 

*विधायक बेहड़ ने किच्छा में जनसंवाद के तहत सुनी जनसमस्याएं*

 

 

किच्छा- विधायक तिलक राज बेहड़ युवती के साथ फोन पर अश्लील वार्ता करने वाले पंतनगर थाने के पूर्व थानाध्यक्ष पर एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर एसएसपी कार्यालय पर 3 जुलाई को अपने समर्थकों के साथ धरना देंगे इस दौरान उन्होने जनसंवाद कार्यक्रम में कई लोगो की समस्याये भी सुनी

पंतनगर झा कालोनी निवासी कैलाश यादव ने अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ अपनी पुत्री जो कि पीडित है उनका पुलिस द्वारा अभी तक मुकदमा दर्ज न किये जाने के कारण विधायक बेहड़ से मदद की गुहार लगाई उन्होंने विधायक बेहड़ को बताया कि उनके द्वारा पंतनगर थानाध्यक्ष के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर को भी लिखित में मुकदमा लिखे जाने हेतु पत्र लिखा गया है और मुख्यमंत्री के पोर्टल पर भी शिकायत की गयी है किन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुयी है

जिस पर पर विधायक बेहड़ ने पूरे मामले का संज्ञान देते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक,कुमायूं मण्डल से फोन पर वार्ता की तथा एक पत्र लिख कर पीडिता को न्याय दिलाये जाने हेतु उनका मुकदमा दर्ज करने तथा निलंबित राजेन्द्र सिंह डांगी को पुलिस मुख्यालय देहरादून से अटैच करने की मांग की है

 

विधायक बेहड़ ने बताया कि वह अपने समर्थकों के साथ रुद्रपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर पीडिता को न्याय दिलाने तथा पंतनगर थाने से सम्बंधित अन्य मामलों को लेकर 03 जुलाई को एक धरना प्रदर्शन करेंगे उन्होंने कहा यदि पीड़ित पक्ष को न्याय नहीं मिला तो वे पुलिस विभाग के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन करेंगे

 

 

 

 

इससे पूर्व जनसंवाद कार्यक्रम के तहत पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ओर विधायक तिलक राज बेहड़ के आवास विकास स्थित कार्यालय पर तमाम क्षेत्रवासियों ने अपनी समस्याएं रखी। जिस पर विधायक बेहड ने उनकी समस्याओं का संज्ञान लेते हुए उसके निदान हेतु आवशयक कार्यवाही की ।

जिसमें क्षेत्र वासियों ने उन्हें राशन कार्ड, पेंशन,आर्थिक सहायता, बिजली, पानी, स्वास्थ्य , शिक्षा जैसी तमाम समस्याएं उनके सामने रखी।

इस दौरान वार्ड न०-12 निवासी मालती देवी,वार्ड न०-02 निवासी रेखा,वार्ड न०13 से धर्मवीर,वार्ड न०-15 से ताहिर ने पुत्रियों की शादी हेतु आर्थिक सहायता दिलाये जाने की अंग की | आजादनगर वार्ड न०-02 निवासियों ने सड़क निर्माण को लेकर मुलाक़ात की |

विधायक बेहड ने सभी क्षेत्रवासियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और अधिकाँश समस्याओं का मौके पर ही निश्तारण किया तथा और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण हेतु निर्देशित किया .


खबरे शेयर करे -