



काशीपुर। काशीपुर क्लीन एंड ग्रीन संस्था द्वारा समाजसेवा के क्षेत्र में किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यां से प्रभावित होकर बाजपुर निवासी समाजसेवी व भाजपा अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव सिंह नामधारी व बलदेव सिंह नामधारी ने संस्था की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान संस्था के प्रदेश अध्यक्ष विक्की राजकुमार सौदा व सदस्यों ने उन्हें स्मृति चिन्ह व बूके देकर सम्मानित किया। इस दौरान सुखदेव सिंह नामधारी ने कहा कि काशीपुर क्लीन एंड ग्रीन संस्था ग्ररीबों व जरूरतमंदों के लिये हमेशा आगे रहकर कार्य करती आ रही है तथा संस्था की इस समाजसेवा से प्रभावित होकर उन्होंने संस्था की सदस्यता ग्रहण है। उन्होंने आशा जताई की संस्था आगे व जरूरतमंदों व गरीबों के मदद में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। बता दें की क्लीन एंड ग्रीन संस्था के द्वारा समाजसेवा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यां से प्रभावित होकर जिला उधम सिंह नगर ही नहीं बल्कि पूरे उत्तराखंड के वरिष्ठ समाजसेवी व राजनैतिक व सामाजिक लोग जुड़ रहे हैं। इस अवसर पर विक्की राजकुमार सौदा, प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष सपरा, प्रदेश कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश विश्नोई, जिला संगठन मंत्री निर्मल ठाकुर आदि मौजूद रहे।