रामनगर में नगर पालिका चुनाव रोचक मोड़ पर

खबरे शेयर करे -

रामनगर में नगर पालिका चुनाव रोचक मोड़ पर
भाजपा के मदन जोशी, निर्दलीय भुवन पांडे, अकरम खान, भागीरथ लाल चौधरी, गणेश रावत, ताइफ खान, नरेंद्र शर्मा, संजय डोरवी,आसिफ इकबाल, जफर सैफी, भुवन डंगवाल के नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए आवेदन करने के साथ ही चुनाव जोर पकड़ गया है । इस बार रामनगर में होने जा रहा नगर पालिका का चुनाव कई मायनों में एक नई इबारत लिखने जा रहा है ।
पहली बार चुनाव में भाजपा के रूप में एकमात्र राष्ट्रीय राजनीतिक दल मैदान में है । क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने किसी को भी सिंबल आवंटित नहीं किया है । इसलिए भाजपा के अलावा जितने भी प्रत्याशी मैदान में है ,वह सब निर्दलीय श्रेणी में आते है ।


खबरे शेयर करे -