



*निरीक्षण के दौरान विद्युत विभाग को अवैध विद्युत लाइन मिलने पर विभाग ने पुलिस को दी तहरीर*
काशीपुर। निरीक्षण के दौरान विद्युत विभाग के अवर अभियन्ता को एक नवनिर्मित कालौनी में अवैध विद्युत लाइन मिली। अवर अभियन्ता ने मामले की तहरीर पुलिस में सौंपी है। पुलिस ने जांच उपरांत कार्यवाही का आश्वासन दिया है। विद्युत उपकेन्द्र कुण्डेश्वरी में तैनात अवर अभियन्ता विनोद कुमार ने कुण्डेश्वरी पुलिस चैकी में तहरीर सौंपकर बताया कि बीती 3 अगस्त की दोपहर वह भीमनगर में साइट निरीक्षण के लिए गये थे। इस दौरान ग्राम गंगापुर गोसाई में एक नवनिर्मित कालौनी में अवैध विद्युत लाइन बनी पाई गई जिसमें लगभग 31 विद्युत पोल पीसीसी एवं संलग्न लाइन में लगभग 3.3 किमी. एल्युमिनियम तार लगा है। उक्त पोल एवं तार उत्तराखण्ड पावर कार्पोरेशन लि0 की सम्पत्ति है। पूछताछ में पता चला कि यह लाइन जसपुर के व्यक्ति द्वारा बनाई गई है। अवर अभियन्ता के मुताबिक इससे विद्युत विभाग के करीब ढाई लाख रूपये की क्षति पहंुची है। अवर अभियन्ता ने जसपुर के व्यक्ति व कालोनाइजर्स पार्टनर के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग पुलिस से की। पुलिस ने जांच उपरांत कार्यवाही करने की बात कही है।