



*राजकीय चिकित्सालय काशीपुर में रिक्त पदों की मांग को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन*
काशीपुर। नगर के लक्ष्मण दत्त भट्ट उप जिला चिकित्सालय में रिक्त पदों पर कर्मचारियों व डॉक्टर्स की नियुक्ति की मांग को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। उत्तराखंड क्रांति दल के जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्र जोशी के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि करीब पौने तीन लाख की आबादी के मध्य काशीपुर में उप जिला चिकित्सालय है। इसमें वरिष्ठ डॉक्टर, तकनीशियनों व कर्मचारियों की कमी से रोगियों का उपचार भली प्रकार नहीं हो पाता है। रोगियों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में जाना पड़ता है। उन्होंने मांग उठाई कि लक्ष्मण दत्त भट्ट उप जिला चिकित्सालय में रिक्त पदों पर कर्मचारियों व डॉक्टर्स की नियुक्ति अविलंब की जाए। इस दौरान प्रदेश महामंत्री मनोज कुमार डोबरियाल, रमेश चन्द्र तिवारी, डॉ. जीएस रावत, देवकी देवी, संजय कुमार मिश्रा, हरजाप सिंह, हरनाम सिंह व मोहन चन्द्र आदि मुख्यतः उपस्थित रहे।