Homeउत्तराखंडउत्तराखंड में 15 दायित्व और मिलेंगे , नवरात्र में होगी घोषणा

उत्तराखंड में 15 दायित्व और मिलेंगे , नवरात्र में होगी घोषणा

Spread the love

उत्तराखंड में 15 दायित्व और मिलेंगे , नवरात्र में होगी घोषणा

कर्मठ और जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं को मिलेगी तरजीह

उधमसिंहनगर से बंगाली समुदाय को भी मिलेगा प्रतिनिधित्व

रुद्रपुर /देहरादून नवरात्रों के दिनों में उत्तराखंड के बीजेपी नेताओं को दायित्व मिलने जा रहे है सूत्रों की माने तो ये संख्या 15 लोगो के करीब हो सकती है जिन्हे महत्वपूर्ण विभाग सौंपे जा सकते हैं जिस तरह से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीजेपी के वरिष्ठ 10 नेताओं को दायित्व से नवाजा है उसके बाद बीजेपी के समर्थित अन्य नेताओं में भी दायित्व की आस जगी हुई है
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिन दस लोगो को दायित्व से नवाजा है उसमे साफ तौर से बीजेपी के समर्थित और साफ छवि के नेताओं को मौका मिला है साथ ही बीजेपी के हर पक्ष कों भी साधने की कोशिश की गई है लेकिन इन लोगो में से ज्यादातर लोग पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के करीबी लोगों में शामिल है

माना जा रहा है की अब जो दायित्व धारियों की सूची आ रही है उसमें भी इस बात का ध्यान रखा जाएगा की उस व्यक्ति की छवि कैसी है और उसने अपनी बीजेपी पार्टी में कैसा काम किया है सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दायित्व के मामले में जल्दबाजी करना नही चाहते है और हर पहलू को ध्यान में रख कर निर्णय लेंगे क्योंकि 2024 में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ नगर पालिका और नगर निगम के चुनाव भी हैं
माना जा रहा है इस बार के दायित्व धारियों की सूची में राज्य के हर जनपद को प्रतिनिधित्व मिलेगा और हर समुदाय का भी विशेष ख्याल रखा जाएगा जिसके चलते चर्चाओं में चल रहे उधम सिंह नगर जनपद के बंगाली समुदाय के वरिष्ठ नेता को भी सरकारी ओहदा मिलने जा रहा है


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!