Homeउत्तराखंड22 साल से फरार 15 हजार का ईनामी भातू गैंग का लीडर...

22 साल से फरार 15 हजार का ईनामी भातू गैंग का लीडर बीस सालिया लगा पुलिस के हाथ

Spread the love

रुद्रपुर। जिला पुलिस को बदमाशों की धरपकड़ अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 22 साल से फरार चल रहे 15 हजार के ईनामी भातू गैंग के लीडर जसवन्त सिंह उर्फ बीस सालिया को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया है।
ज्ञातव्य हो जिले के कप्तान डॉ. मंजूनाथ टीसी द्वारा ईनामी अभियुक्तों की धरपकड़ को निर्देशित किया गया है। जिसके तहत पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सितारगंज के पर्यवेक्षण में लूट मे वांछित 15 हजार का ईनामी जसवन्त सिंह उर्फ बीस सालिया पुत्र कन्हई सिंह निवासी आदर्श कालोनी फकीर पुरा थाना सिविल लाइन मुरादाबाद की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली किच्छा के नेतृत्व में थाना किच्छा पुलिस द्वारा वांछित/ईनामी अभियुक्त जसवन्त सिंह उर्फ बीस सालिया उपरोक्त उम्र- 68 वर्ष जो पिछले 22 वर्षो से अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार अपना निवास स्थान बदल रहा था, को कुशल पतारसी सुरागरसी करते हुए, कोतवाली किच्छा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर गत दिवस मुरादाबाद से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त भातू गैंग का मुख्य लीडर था, अभियुक्त के विरुद्ध मुरादाबाद में थाना सिविल में कई मुकदमें पंजीकृत है व थाना सिविल लाईन का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है व अभियुक्त जसवन्त के विरुद्ध अन्य राज्यो में भी कई मुकदमें पंजीकृत हैं। अभियुक्त उपरोक्त पर 15000 रूपए का ईनाम भी घोषित था व माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त को दिनांक-29/08/2003 को मफरुर/फरार घोषित किया गया था। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियुक्त के विरुद्ध मुरादाबाद में 4 मुकदमे, इंदौर में 2 मुकदमे व किच्छा में 1 मुकदमा पंजीकृत है।

 


Spread the love
Must Read
Related News