




काशीपुर। सर्दी में ठिठुर रहे मानसिक रूप से कमजोर युवक को पुलिस ने उसके भाई के सुपुर्द कर दिया। कुण्डा थाना पुलिस की इस कार्यशैली की चहुंओर प्रशंसा हो रही है। थाना पुलिस के मुताबिक आज प्रातः छह बजे कुंडा चौराहा पर एक युवक लावारिस हालत में बिना कपड़ों के घूमता मिला। वह अपना नाम-पता नहीं बता पा रहा था। उसके हाथ पर राशिद हुसैन पुत्र बाबू हुसैन निवासी मौहल्ला कुरैशीयान थाना चंदौसी जिला संभल व मोबाइल नंबर गुदा था। उक्त युवक को कुंडा थाना लाया गया और मानवता का परिचय देते हुए पुलिस द्वारा इसे कपड़े पहनाकर नाश्ता इत्यादि कराया गया। हाथ पर गुदे मोबाइल नंबर पर कॉल की गई तो रिसीवर शाकिर हुसैन ने बताया कि राशिद उसका सगा भाई है, जो कि एक जनवरी 2022 को बगैर बताए घर से चला गया था। यह मानसिक रूप से अस्वस्थ है। सूचना पर शाकिर कुण्डा थाना पहुंचा तो पुलिस ने राशिद को उसे सौंप दिया। राशिद ने पुलिस का आभार व्यक्त किया। कुण्डा थाना पुलिस के इस कार्य की चहुंओर प्रशंसा हो रही है।

