पुलिस ने ई-रिक्शा लेकर चंपत हुए दोनों लोगों को गिरफ्तार कर ई-रिक्शा बरामद कर लिया
काशीपुर। ई-रिक्शा लेकर चंपत हुए दोनों लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने ई-रिक्शा बरामद कर लिया है। काफी खोजने पर भी उनका पता नहीं लगा।
खड़कपुर देवीपुरा निवासी उमेश गोस्वामी पुत्र बनवारी लाल गोस्वामी ने आईटीआई थाने में तहरीर देकर बताया कि 6 जून की रात्रि 11 बजे वह अपनी ई-रिक्शा में रोडवेज बस स्टेशन से दो सवारियां लेकर दोहरी परसा जा रहा था। आईजीएल गेट से दोहरी परसा रेलवे फाटक के आगे पहुंचने पर वह एक जगह लघुशंका के लिए रुका। ई-रिक्शा साइड लगाकर वह कुछ दूर जाकर लघुशंका करने लगा। इसी दौरान रिक्शा में बैठे दोनो लोग उसका ई-रिक्शा स्टार्ट कर भागने लगे। पीछा करने पर वे हाथ नहीं आए। पुलिस ने धारा 379 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर विवेचना एसआई राकेश राय के सुपुर्द की। साथ ही इस दुस्साहसिक वारदात के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह व क्षेत्राधिकारी काशीपुर वंदना वर्मा के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक आईटीआई आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। गठित पुलिस टीम द्वारा तलाश सुरागरसी पतारसी के दौरान दभौरा टाण्डा मुस्तकहम थाना आईटीआई निवासी विशालजीत सिंह पुत्र स्व. हरदीप सिंह और विशाल सिंह पुत्र ब्रहमेश सिंह को गिरफ्तार कर उनकी निशांदेही पर बरखेड़ी फोरलेन हाईवे पुल से करीब 300 मीटर आगे खेतों में झाड़ियों के पास से ई-रिक्शा बरामद कर लिया। अभियुक्तों द्वारा ई-रिक्शे के तीनों टायर, बैटरी तथा इंजन राह चलते व्यक्तियों को बेचना बताया गया। अभियुक्तगण के पूर्व आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पुलिस टीम में
आशुतोष कुमार सिंह – प्रभारी निरीक्षक थाना आईटीआई, उपनिरीक्षक राकेश राय, कांस्टेबल नीरज शुक्ला, उमेश तोमक्याल व कांस्टेबल दीपक कठैत एसओजी काशीपुर शामिल थे।