आईजीएल ने सीएसआर के तहत दिव्यांगजनों को पाठ्य सामग्री आदि का किया वितरण
काशीपुर। इंडिया ग्लाइकोल्स लिमिटेड द्वारा आज सीएसआर के तहत दिव्यांगजनों हेतु विशेष शिक्षा एवं पुनर्वास केंद्र, काशीपुर में अध्ययनरत दिव्यांग छात्रों हेतु स्पेशल व्हीलचेयर, पूर्ण स्मार्ट क्लास उपकरण (कंप्यूटर, स्कैनर, प्रिंटर, प्रोजेक्टर, यूपीएस) आदि पाठ्य सामग्री-ब्रैलबुक, मेन्टल किट, संगीत वाद्ययंत्र, ड्रेस आदि का वितरण इंडिया ग्लाइकोल्स लिमिटेड काशीपुर के वाइस प्रेसीडेंट (वित्त एवं प्रशासन) मधुप मिश्रा द्वारा सचिव, अनमोल फाउंडेशन काशीपुर सतीश कुमार चौहान की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर दिव्यांग छात्रों द्वारा अपनी मधुर वाणी से सुन्दर कविताएं प्रस्तुत की गई। उपस्थित अभिभावकों एवं शिक्षकों द्वारा बच्चों की सुन्दर प्रस्तुति की सराहना की गई। इस आयोजन में वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासनिक विक्रांत चौधरी, हेड आईटी सुनीत पूठिया, प्रबंधक (प्रशासन) रमेश उपाध्याय, एक्जीक्यूटिव शरद शर्मा एवं शिक्षकों आदि ने अहम भूमिका निभाई।