1 करोड़ से अधिक की हीरोईन व स्मैक के साथ 3 युवक पुलिस हिरासत में, कार्यवाही जारी

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर। चुनाव के मद्देनजर पुलिस सख्त हो गई है। वहीं चेकिंग आदि में भी पुलिस ने तेजी लाने का प्रयास किया है, जिसके तहत पुलिस टीम को 1.03 किलोग्राम एमडीएमए ड्रग्स (हीरोईन) व 31.17 ग्राम स्मैक के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। बरामद माल की कीमत करीब 1 करोड़ 30 लाख रुपये आंकी जा रही है।
बता दें रुद्रपुर क्षेत्र में चैकिंग के दौरान एलायन्स गेट से आगे फ्लाईओवर काशीपुर रोड पर रात्रि समय 04.10 बजे में चैकिंग अभियान चलाकर वाहन मोटर साइकिल यूके 06 एएस 6011 पर बैठे 03 लोगों क्रमशः अभियुक्तगण शुभकर विश्वास पुत्र स्व० सुभाष विश्वास निवासी पिपलिया न0-1 थाना गदरपुर ऊधमसिंहनगर, विश्वजीत मजूमदार पुत्र जितेन नाथ मजूमदार निवासी शीमलपुर थाना गाईगाटा जिला उत्तर 24 परगना कलकत्ता पश्चिम बंगाल, खोकन गोलदार पुत्र स्व० धोलु गोलदार निवासी फुलतला थाना हावडा जिला उत्तर 24 परगना कलकत्ता पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार किया गया। उक्त 03 द्वारा अपने पास स्मैक एंव एमडीएमए ड्रग्स (हेरोईन) होने की बात कही। जिस पर क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर अभय सिंह द्वारा मौके पर आकर तीनों की तलाशी दिलवाई गई तो तीनों अभियुक्तगणों के पास कुल 1.03 किलोग्राम एमडीएमए ड्रग्स (हेरोईन) व 31.17 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में अभियुक्तगणों ने बताया कि खोकन गोलदार व विश्वजीत मजूमदार बांग्लादेश बार्डर से उक्त ड्रग्स की हल्द्वानी, रामपुर, बरेली, उधम सिंह नगर के विभिन्न स्थानों पर तस्करी करते हैं। तथा शुभाकर विश्वास उनके लिए स्थानीय स्तर पर ग्राहक ढुढकर स्मैक और हेरोईन की तस्करी करवाता है। बरामदा हेरोईन व स्मैक की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 01 करोड़ 30 लाख रुपये है। पूछताछ में यह भी पता चला कि यह लोग पूर्व में भी कई स्थानों पर हेरोईन और स्मैक की तस्करी कर चुके हैं। गिरफ्तार तीनों अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना रुद्रपुर में एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट की ओर से अभियोग पंजीकृत किया गया। वहीं बेहतरीन कार्य करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने 25 हजार व डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने 50 हजार रुपये ईनाम देने की घोषणा की है।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में रुद्रपुर सीओ अभय सिंह, एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक कमलेश भट्ट, विकास चौधरी, कमाल हसन, सुरेन्द्र प्रताप, भूपेन्द्र रावत, भूपेन्द्र आर्या, गणेश पाण्डे, प्रमोद कुमार, राजकुमार, रविन्द्र सिंह, राजेन्द्र कुमार, नीरज शुक्ला, विनोद कन्याल, कंचन आदि शामिल रहे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *