चोरी की 6 मोटरसाइकिल के साथ 4 गिरफ्तार, बाइक के पार्ट्स कबाड़ी को बेचकर चलाते थे खर्चा

खबरे शेयर करे -

बाजपुर। जिले के कप्तान मंजूनाथ टीसी द्वारा संदिग्ध व्यक्तियो चोरी, लूटपाट करने वालो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एसपी सिटी काशीपुर व सीओ बाजपुर के पर्यवेक्षण मे बाजपुर क्षेत्र मे अलग-अलग स्थानो पर हो रही मोटरसाइकिल चोरी, वाहन चोरी के अपराधो मे अंकुश लगाने एवं चोरी की मोटरसाइकिल बरामद करने हेतु प्रभारी निरीक्षक बाजपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा आज प्रातः 8.30 बजे दौराने चैकिंग दोराहा कट महेशपुरा से 2 मोटर साईकिल मे कुल 04 अभियुक्तगणों को चोरी की मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से थाना बाजपुर मे पंजीकृत मुकदमे से सम्बन्धित चोरी का वाहन व एक अन्य मोटर साईकिल हीरो करिजमा जेडएमआर जिनके बारे मे अभियुक्तगणो द्वारा मुरादाबाद क्षेत्र से चोरी किया जाना बताया बरामद हुआ। पूछताछ मे अभियुक्तगणो द्वारा बताया कि हम चारो अच्छे दोस्त हैं। पैसो की कमी होने के कारण हम लोगो ने मिलकर 2-3 माह पूर्व मोटर साईकिल चोरी किये जाने की योजना बनायी थी। हम लोग मिलकर मोटर साईकिल चोरी कर लाते थे उन्हे रोहताश की खडकपुर देवीपुरा थाना आई०टी०आई० में स्थित मोटर सार्किल वर्कशाप की दुकान पर खड़ी कर उनके पार्ट्स अलग अलग कर कबाड़ी को बेच देते थे और जो पैसे मिलते थे, उन्हें आपस में बाट लेते थे जिससे हमारा खर्चा चलता था। हमने काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर, स्वार रामपुर, मुरादाबाद आदि क्षेत्रो से कई मोटर साईकिल चोरी कर उनके पार्ट्स कबाड़ी को बेच दिये हैं। चोरी की कुछ मोटर साइकिल व उसके पार्ट्स अभी भी रोहताश की दुकान पर मौजूद हैं। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थान पर गये तो रोहताश उपरोक्त की दुकान से पुलिस टीम द्वारा मोटर 1. साईकिल हीरो स्प्लैण्डर प्रो बिना नम्बर प्लेट, जिसका चेचिस नंबर घीसा हुआ है। 2. एक अदद चेचिस व इंजन 3. एक अदद चेचिस, 4. एक अदद इंजन, 5. एक अदद इंजन व चेचिस, 6. चार अदद साईलेंसर अलग अलग मोटर साईकिल के 7. एक अदद टैंकी हीरो डिलक्स बरामद किये गये। जिनके बारे मे अभियुक्तगणो द्वारा बताया कि ये सभी मोटर साईकिल व उनके पार्ट्स चोरी के हैं जो हम चारों ने मिलकर अलग अलग स्थानों से चोरी किये हैं। अभियुक्तगणों से बरामद मोटरसाइकिल व मोटर साइकिल के पार्ट्स व अभियोग के सम्बन्ध में व अभियुक्तगणांे के आपराधिक इतिहास की जानकारी प्राप्त की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान रोहताश कुमार पुत्र पप्पू सिंह निवासी खडकपुर देवीपुरा थाना आई०टी०आई० जिला ऊधम सिंह नगर उम्र 19 वर्ष, अंकित गोला पुत्र रमेश निवासी ट्रांसफार्मर चौराहा निवासी खडकपुर देवीपुरा थाना आई0टी0आई0 जिला ऊधम सिंह नगर उम्र 23 वर्ष, पवन चौहान पुत्र हरी सिंह निवासी निवासी खडकपुर देवीपुरा लाईनपार थाना, प्रियांशु पुत्र नन्हे सिंह निवासी निवासी ट्रांसफार्मर चौराहा निवासी खडकपुर देवीपुरा के रुप में हुई है।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *