उत्तरांचल प्रदेश अग्रवाल महासभा के पदाधिकारियो ने गरिमा नरूला को IAS बनने पर किया सम्मानित

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर। उत्तरांचल प्रदेश अग्रवाल महासभा के सदस्यगणों ने यूपीएससी परीक्षा में सम्पूर्ण भारत में 39 वीं रैंक प्राप्त करने पर उत्तराखंड व उधम सिंह नगर का नाम रोशन करने वाली कुमारी गरिमा नरूला को उनके आवास पहुँचकर गरिमा और उनके माता पिता को बुके व स्मृति चिन्ह देकर शाल उठाकर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी,और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उत्तरांचल प्रदेश अग्रवाल महासभा के कुमांऊ अध्यक्ष कैलाश गर्ग ने बिटिया के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ,कुमाऊँ मण्डल के कार्यकारी अध्यक्ष विजय भूषण गर्ग ने कहा कि बेटियों ने समाज में हमेशा बढ़चढ़ कर भागीदारी निभाते हुऐ परचम लहराया है रुद्रपुर की इस बेटी ने साबित किया है कि मेहनत कभी असफल नहीं होती है। प्रदेश अध्य्क्षा सुषमा अग्रवाल ने भी बेटियों के विषय में विस्तार से बेटियों का प्रोत्साहन बढ़ाया। सितारगंज से आये अग्रवाल युवा महासभा के प्रदेश महामंत्री व समाजसेवी महेश मित्तल ने कहा कि गरिमा नरूला की ये उपलब्धि समाज को गौरवान्तित करने के साथ-साथ युवाओं के लिऐ प्रेरणादायक भी है,इन्होंने अपने परिवार का ही नहीं सम्पूर्ण समाज, क्षेत्र व उत्तराखंड के नाम को जगमगाया है। इस अवसर पर घर पहुँच कर शुभकामनाएँ देने पहुँचे वरिष्ठ समाज सेवी पुष्कर राज जैन,जिलाध्यक्ष बलराम अग्रवाल, अग्रवाल सभा रूद्रपुर के महामंत्री कुशल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नरेंद्र बंसल, युवा समाज सेवी विनीत जैन, प्रदेश युवा महामंत्री महेश मित्तल, रवि अग्रवाल, उषा अग्रवाल, अंजू बंसल आदि उपस्थित रहे।
साथ ही इस अवसर पर उत्तरांचल प्रदेश अग्रवाल महासभा के प्रदेश अध्यक्ष देहरादून निवासी अनिल गोयल, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अनिल गुप्ता, प्रदेश महामंत्री अमित गुप्ता ने भी देहरादून से शुभकामनाएँ प्रेषित की।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *