Homeउत्तराखंडपठानकोट बम ब्लास्ट के साजिशकर्ता आतंकी को शरण देने वाले 4 लोग...

पठानकोट बम ब्लास्ट के साजिशकर्ता आतंकी को शरण देने वाले 4 लोग गिरफ्तार, विदेशों से जुड़े हैं तार

Spread the love

रुद्रपुर। पंजाब के नवांशहर, पठानकोट व लुधियाना आदि शहरों में हुए बम ब्लास्ट साजिशकर्ता समेत 4 लोग एसटीएफ की मदद से पुलिस हाथ लगे हैं। जिसमें बम ब्लास्ट के साजिशकर्ता आतंकी सुखप्रीत उर्फ सुख को शरण देने के तीन आरोपियों व आतंकी सुखप्रीत उर्फ सुख को गिरफ्तार किया है। ज्ञातव्य हो कि बीते नवंबर 2021 में पंजाब के पठानकोट व नवांशहर आदि क्षेत्रों में हुई बम ब्लास्ट की घटना में 6 लोगो को गिरफ्तारी हो चुकी है, वहीं कुछ लोग फरार चल रहे थे। साजिश को अंजाम देने वाला साजिशकर्ता सुखप्रीत उर्फ सुख भी लंबे समय से फरार चल रहा था, जिसपर एसटीएफ को सूचना मिली कि उक्त साजिशकर्ता ऊधमसिंह नगर में है। जिसपर कार्यवाही करते हुए 3 दिनों की कड़ी मेहनत व सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण से एसटीएफ ने शमशेर सिंह उर्फ शेरा उर्फ साबी, उसका भाई हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी, अजमेर सिंह उर्फ लाडी मंड व गुरपाल सिंह उर्फ गुर्री ढिल्लो को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये चारों लोगों में से शमशेर उर्फ शेरा के कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर बरामद हुई है। वहीं अपराध में प्रयुक्त एक फोर्ड फिगो भी बरामद हुई है। जिनके द्वारा पंजाब में आतंकी बम ब्लास्ट के आरोपी सुखप्रीम उर्फ सुख को अपने घर में शरण देकर और लाने ले जाने के लिए इस्तेमाल किया जाता था। पकड़े गए चारों व्यक्तिय कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, सरबिया से इन्टरनेट व व्हाट्सऐप काल से जुड़े थे और इन्हीं कालों के माध्यम से एक दूसरे से जुड़े थे। फरार आरोपी सुखप्रीत उर्फ सुख के भी इन्टरनेशनल काल्स के संपर्क की पुष्टि हुई है। पूरे मामले में चारों अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अनलॉफुल एक्टिविटिस प्रेवेन्सेशन एक्ट 1967 व आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। फरार अभियुक्त सुखप्रीत उर्फ सुख व अन्य आरोपी कनाडा निवासी अर्श से जुड़े हैं जोकि खालिस्तान टाईगर फोर्स से जुड़ा है।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में एसटीएफ सीओ डॉ. पूर्णिमा गर्ग, निरीक्षक एम.पी.सिंह, निरीक्षक ललित मोहन जोशी, दिनेश पंत, विनोद जोशी, के.जी. मठपाल, बृजभूषण गुरुरानी, प्रकाश भगत, सत्येंद्र गंगोला, गुरवन्त सिंह, किशोर कुमार, महेंद्र गिरी, रियाज अख्तर, संजय कुमार, गोविन्द सिंह बिष्ट, प्रमोद सिंह रौतेला, मनमोहन सिंह, सुरेन्द्र कनवाल, नवीन कुमार, दुर्गा सिंह फाफड़ा, राजेन्द्र सिंह माहरा, मुहम्मद उस्मान आदि शामिल रहे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!