



काशीपुर। जनजीवन उत्थान समिति द्वारा ईदगाह में जाकर ईदउलफितर के मौके पर सभी मुस्लिम भाइयों के गले लगकर त्यौहार की खुशी मनाई गई। समिति अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्रा एडवोकेट ने कहा कि ईदउलफितर का त्यौहार शांति व भाईचारे का संदेश देता है। इस मौके पर सैय्यद आसिफ अली, भास्कर त्यागी, देवांग मिश्रा, रईस अहमद, जहांगीर आलम, अमृत पाल आदि थे।