पर्फ़ेट्टी वेन मेले द्वारा टॉप अंक प्राप्त करने वाले स्कूली छात्रों को दी गई 11000व5500 धनराशि,अन्य स्कूली बच्चों को वितरण की पाठ्य सामग्री।

खबरे शेयर करे -

रूद्रपुर।पर्फ़ेट्टी वेन मेले द्वारा यहाँ डिमरी ब्लॉक के प्राइमरी स्कूल मे सभी बच्चो को स्कूल बैग व बच्चो का सामान रखने का पर्स वितरित किया।

इस अवसर पर पर्फ़ेट्टी के प्रबन्धको द्वारा बताया गया कि हम अपने द्वारा गोद लिए गए बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर है और अब स्कूल खुल गए है तो हमने देखा कि बच्चो की पहली प्रार्थमिकता स्कूल बैग थी अंत: हमने प्रथम क्लास से लेकर आठवी तक के सभी छात्रो को स्कूल बैग व पर्स वितरित किए।

इससे पूर्व प्रबंधन द्वारा श्री अरविंद पांडे का स्वागत किया । इससे पूर्व प्रबंधन द्वारा चुकती देवरिया गवर्नमेंट इंटर कॉलेज रुद्रपुर मे भी पढ़ने वाले मेधावी बच्चो को छात्रव्रती देकर प्रोत्साहित किया ।

यहाँ पर परफेटी प्रबंधन ने बताया कि उनके द्वारा इस विदधालय को दो वर्ष पहले लिया गया था और पिछले वर्ष भी हमने बच्चो को प्रोत्साहित करने के उद्देष्य से छात्रव्रती प्रदान की थी। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रजवलित की गयी ।

इसके उपरांत बच्चो ने स्वागत गीत व अन्य गीत गाये । आए हुए अथिथियों ने बच्चो को सर्टिफिकेट , बैग व गिफ्ट्स और शुभकामनाये दी । यहाँ पर आए श्रीधर कुलकर्णी द्वारा बताया गया कि हमने इस विधालय को लिया है और यहाँ पर एक कम्प्युटर लब भी बनवा रहे है तथा इसी प्रकार से बच्चो को आगे बढ़ाने मे जो भी संभव होगा वो हमारी टीम करेगी ।

इस मौके पर सीईओ द्व्रारा पेरफेटी प्रबंधन का धन्यवाद दिया और बच्चो को आगे बढ्ने का प्रोत्साहन दिया । इससे पूर्व यहाँ कि छात्रा सुपर्णा सरकार द्वारा अपनी बनाई कलाकरतीया अतिथियों को भेट की । इस बार भी हाई स्कूल के 11 छात्र व इंटर के 18 छात्रो को उनके द्वारा टॉप अंक प्राप्त करने पर यह छात्रव्र्ति रुपए 5500/- व टॉप करने वालों को रूपये 11000/- प्रदान की है।

 

यहाँ पर राजेश रामाकृष्णन, अलेक्सिया, श्रीधर कुलकर्णी, विवेक गर्ग, विवेक त्यागी , विवेक, मनोज त्यागी, माधव दीक्षित, सत्यनारायन, आनंद बिष्ट, श्याम सुंदर, ज्ञान प्रताप , रवि, सुरेंदर कुकरेती, संदीप सक्सेना, राजेंदर सिंह, स्वाती बिष्ट, चीफ़ एडुकेशन ऑफिसर ऊधम सिंह नगर, प्रिन्सिपल सक्सेना , अनिल , पाली व विध्यालय के समस्त शिक्षक मौजूद थे ।ई

सीओ द्वारा छात्रा का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से नकद पाँच सो रुपए का ईनाम सुपर्णा को दिया । यहाँ पर लगभग 550 बच्चे, अभिभावक व शिक्षक गण मौजूद थे ।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *