Homeउत्तराखंडबड़ी खबर : बसपा प्रत्याशी घोषित होते ही भाजपा कांग्रेस व आप...

बड़ी खबर : बसपा प्रत्याशी घोषित होते ही भाजपा कांग्रेस व आप पर जमकर बरसे अजय अग्रवाल

Spread the love

जसपुर। आम आदमी पार्टी की जनविरोधी नीतियों एवं झूठ व छल-फरेब की राजनीति से बुरी तरह खफा होकर आम आदमी पार्टी का दामन झटकने वाले जसपुर क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी अजय अग्रवाल ने आज बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर जसपुर की राजनीति में हलचल मचा दी है।

गौरतलब है कि अजय अग्रवाल ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिये अआम आदमी पार्टी के खिलाफ आक्रोश निकाला था। वह मीडिया के सामने भी जोरदार ढंग से आम आदमी पार्टी पर बिफरे थे और पार्टी छोड़कर निर्दलीय मैदान में उतरने की बात कही थी। आज एक अप्रत्याशित घटनाक्रम के तहत उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी डा. मेघराज जरावरे से मुलाकात के उपरांत बसपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। इसके साथ ही अजय अग्रवाल जसपुर से बसपा के प्रत्याशी भी घोषित कर दिए गए। जसपुर रोड स्थित संधू होटल में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित मुख्य डा. मेघराज जरावरे ने बहुजन समाज पार्टी की टोपी-पटका पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई और जसपुर से पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया। डा. जरावरे ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो ब न कु. मायावती के नेतृत्व में पार्टी दमदार ढंग से उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा, कांग्रेस व आम आदमी पार्टी को कहीं पीछे छोड़ बहुजन समाज पार्टी बहुमत से चुनाव जीतकर सत्ता पर काबिज होगी। वहीं पार्टी प्रत्याशी अजय अग्रवाल ने कहा कि इस चुनाव में भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जब्त हो जाएगी। आम आदमी पार्टी भी सफल नहीं होगी। श्री अग्रवाल ने कहा कि पिछले बीस वर्षों में जसपुर क्षेत्र विकास की दौड़ में पिछड़ गया। पहले लगातार 15 वर्ष भाजपा के विधायक ने जनता को गुमराह किया और फिर पिछले चुनाव में जीते कांग्रेस के विधायक ने जनता से विकास के नाम पर छल किया। उन्हें विश्वास है कि इस बार जनता का आशीर्वाद बहुजन समाज पार्टी यानि कि उन्हें अवश्य मिलेगा और बहन कु. मायावती की सर्वजन.हिताय-सर्वजन सुखाय नीति के साथ वे जनसाधारण को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने को प्रयासरत रहेंगे। कोविड नियमों का पालन करते हुए आयोजित किये गए इस कार्यक्रम में नरेश गौतम, निर्मल सिंह सैनी, लेखराज गौतम, श्वेतांग अग्रवाल, चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी जाहिद हुसैन परवीन जहां, हनीफा अंसारी, डा. मौ. दिलशाद, शाहिद सलमानी, अबरार हुसैन आदि थे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!