उत्तर प्रदेश की भांति उत्तराखंड में भी जल्द होगा अपना दल का वजूद कायम…जय कुमार जैकी
उत्तर प्रदेश सरकार में जेल राज्य मंत्री रहे बिंदकी विधायक जय कुमार जैकी ने कहा कि जल्द ही उत्तर प्रदेश की भांति उत्तराखंड में भी अपना दल का वजूद कायम हो जाएगा। बुधवार को अपराहन जसपुर रोड स्थित पसमांदा समाज के नेता आसिफ रजा के आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व कारागार मंत्री जयकुमार ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश की सीमा से उत्तराखंड महज 17 किलोमीटर दूर है। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब उत्तर प्रदेश की भांति उत्तराखंड में भी सोनेलाल पटेल की नीतियां पसमांदा समाज के लोगों से मिलकर नवसृजित राज्य में परचम फहरायेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेताओं से रायशुमारी करने के बाद जल्द ही उत्तराखंड में भी संगठन का विस्तार किया जाएगा। स्वार विधानसभा सीट पर संपन्न हो रहे चुनाव को लेकर सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उपचुनाव के अंतिम चरण में जिस तरह पसमांदा समाज ने एकजुटता दिखाई भविष्य में इसका राजनैतिक संदेश बेहतर जाएगा। उन्होंने कहा कि पसमांदा समाज के हितार्थ केंद्र सरकार द्वारा तमाम कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। केंद्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश की योगी सरकार ने पसमांदा समाज को गंभीरता से लिया है। स्वार विधानसभा के उपचुनाव को उन्होंने एकतरफा बताया। निवर्तमान कारागार मंत्री ने कहा कि हम भारी अंतर से स्वार विधानसभा चुनाव जीत रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनसभा के दौरान पसमांदा समाज के नेता आसिफ रजा के नेतृत्व में जिस तरीके से चुनाव के आखिरी चरण में पसमांदा समाज के हजारों हजार लोगों ने एकजुटता दिखाते हुए अपना समर्थन दिया इससे गठबंधन प्रत्याशी के वजन में बढ़ोतरी हुई। इसी तरह पत्रकार वार्ता के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड में पसमांदा समाज का नेतृत्व कर रहे आसिफ रजा ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भांति उत्तराखंड में भी बहुत जल्द पसमांदा समाज को लामबंद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में पसमांदा समाज के उत्थान के लिए कारगर योजनाएं धरातल पर लाने के प्रयास किए जाएंगे। उत्तराखंड की आवाम को उन्होंने देवतुल्य बताया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की धरती पर जो भी जन्मा है वह भगवान का स्वरूप है। इसी तरह 2024 के संसदीय चुनाव को लेकर भी निवर्तमान कारागार मंत्री जयकुमार जैकी ने कहा कि पार्टी की पूरी तैयारियां है। उन्होंने कहा कि 2024 के चुनावों में भी भाजपा के साथ गठबंधन कर अपना दल (एस) सियासी जंग को फतह करेगा। प्रेस वार्ता के दौरान अपना दल एस के राष्ट्रीय महासचिव आर बी पटेल, प्रदेश महासचिव संजीव सिंह राठौड़ ब जकी उल नसीर, भारतीय पसमांदा मुस्लिम महासभा के यूपी के प्रदेश महासचिव शाहीन अंसारी, रामपुर जिला अध्यक्ष नवी बक्स अंसारी आदि मौजूद रहे।