चम्पावत – आचार संहिता उल्लंघन के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए कोतवाली टनकपुर और थाना बनबसा क्षेत्र से आठ लाख रुपए नगद बरामद किए है
जानकारी के अनुसार पुलिस फ़्लाइंग स्क्वायड और स्थैतिक निगरानी टीम ने चैकिंग के दौरान *हरियाणा से पिथौरागढ़* जा रहे वाहन संख्या HR22R2715 में 03 अभियुक्तो के *कब्जे से 650000/-रू0 (छह लाख पचास हजार रूपये बरामद किए है वही
*जगपूड़ा बैरीयर बनबसा* के पास 01 व्यक्ति के कब्जे से 150000/-रू0(एक लाख पचास हजार रूपये) बरामद किये गये ।
उक्त बरामद धनराशि के संबंध में चारों व्यक्ति कोई भी *वैध साक्ष्य /कागजात प्रस्तुत* नहीं कर पाए जिसके आधार पर पुलिस/FST/SST टीम द्वारा अग्रिम कार्यवाही हेतु रिटर्निग ऑफिसर भेज दिया है
टनकपुर में पकड़े गए अभियुक्त
1-ललित कुमार पुत्र शेर सिंह, निवासी आर्य नगर थाना सदर हिसार हरियाणा
2-दिलीप यादव पुत्र आरसी यादव निवासी पीडब्ल्यूडी कॉलोनी रामपुर यूपी
3-हरदीप सिंह पुत्र प्रकट सिंह निवासी निवासी हजराव कला थाना फतेहाबाद जनपद जिला फतेहाबाद हरियाणा (चालक)
*बनबसा में पकड़े गए अभियुक्त
01- आलिम पुत्र इकबाल खां, उम्र 20 वर्ष, निवासी सीमोटी, थाना बहेड़ी, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश
*पुलिस व FST/SST टीम टनकपुर-*
01-श्री हरपाल सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना टनकपुर
02-उ0नि0 त्रिभुवन जोशी
03-म0उ0नि0 पिंकी धामी
04- उ0नि0 कैलाश जोशी
05-कानि0 नरेन्द्र सिंह
*पुलिस व FST/SST टीम बनबसा-*
01- Siv विजया लक्ष्मी
02- hcp योगेन्द्र दत्त
03- कानि भुवन लाल
एसपी देवेंद्र पींचा का कहना है की आगे भी पुलिस की कार्यवाही चलती रहेगी और पुलिस निष्पक्ष और शांति पूर्ण मतदान करने के लिये तैयार है