पूर्व सीएम हरीश रावत के समर्थन में आए दुर्गापाल, 28 जनवरी को रावत करेंगे नामांकन

खबरे शेयर करे -

लालकुआं। उत्तराखंड चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को कांग्रेस हाईकमान द्वारा लालकुआं विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित करने के बाद उनके सहयोगी पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत नामांकन तिथि के अंतिम दिन 28 जनवरी की दोपहर को लालकुआं रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। उन्होंने कहा कि हरीश रावत का लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से नाता वर्षों पुराना है। वह छात्र राजनीति के समय से ही लालकुआं आते रहे हैं, तथा बिंदुखत्ता की बसासत के समय वन विभाग एवं प्रशासन द्वारा की जा रही उत्पीड़नात्मक कार्रवाई के के दौरान बिंदुखत्तावासियों के संघर्ष के साथी रहे थे। बिंदुखत्ता की लड़ाई लड़ने वाले हमारे तमाम साथी आज भी इसके गवाह है। उन्होंने कहा कि लालकुआं विधानसभा क्षेत्र तराई भाबर का संगम स्थल है, यहां का समग्र विकास होना अत्यंत आवश्यक है, वह लालकुआं विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा के रूप में विकसित करने का प्रयास करेंगे और लालकुआं की महान जनता व कांग्रेस कमेटी की पूरी टीम उनके साथ रहकर उनको चुनाव में लालकुआं विधानसभा से विजय दिलाएगी।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *