



रुद्रपुर।भूरारानी क्षेत्र स्थित पुखराज कालोनी में आयोजित भगवती जागरण में भाजपा नेता एवं वरिष्ठ समाजसेवी भारत भूषण चुघ के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने शामिल होकर मां के चरणों में शीश नवाकर आर्शीवाद लिया। इससे पूर्व भगवती जागरण के पावन स्थल पर पहुंचने पर आयोजकों द्वारा एसएसपी मंजूनाथ टीसी एवं भाजपा नेता श्री चुघ का गुलदस्ता भेंट कर व पटका पहनाकर स्वागत किया गया। एसएसपी ने कहा कि भगवती जागरण में आकर मां का आर्शीवाद प्राप्त कर उन्हें काफी सुखद अनुभूति होती है। उन्होंने कहा मां के दरबार में बैठकर मां का गुणगान करने वाले सभी भक्त भाग्यशाली हैं। माता रानी की कृपा समस्त कालोनी व क्षेत्रवासियों पर हमेशा बनी रहे यह उनकी माता से विनती है। श्री चुघ ने कहा कि पावन नवरात्र में जो भी भक्त सच्चे मन से मां की आराधना करता है मां की कृपा उसके परिवार पर हमेशा बनी रहती है। इस पर्व में कन्या पूजन का भी विशेष महत्व माना गया है। अनेक भक्त नवरात्र में व्रत रख मां की पूजा अर्चना करते हैं। उन्होंने कहा बंगाली समाज में श्री दुर्गा पूजा को काफी धूमधाम से मनाया जाता है। दशमी तक मां दुर्गा की विशेष पूजा की जाती है। जागरण में आए भजन गायक कलाकारों ने भजन गाकर मां की महिमा का गुणगान किया। प्रातः काल आरती के पश्चात प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर
अनिल गुप्ता, रजत सक्सेना, विशाल अवस्थी, गुरप्रीत सिंह, आरके यादव, विरेंद्र चौहान, सत्येंद्र शुक्ला, दीपक लटवाल, जगत, राजकुमार बठला,अमित सिंह, संजीव शर्मा, सतीश देवल,आयुष गुप्ता, पियूष यादव,भागवेन्दु,विक्रम शर्मा, नाहर सिंह, संजीव नारंग, प्रीतपाल सिंह सहित पुखराज कालोनी तथा आस पास की कालोनियों के सैकड़ों भक्त मौजूद थे।