काशीपुर। रोटरी क्लब आफ काशीपुर काॅर्बेट द्वारा रंगारंग दीपावाली उत्सव मनाया गया, जिसमें समस्त रोटेरियन्स ने मिट्टी से बने दीयों को अधिक से अधिक प्रयोग में लाने का संकल्प लिया। साथ ही भारतीय संस्कृति के प्रतीक मिट्टी के दीयों के प्रचार-प्रसार पर बल दिया। समारोह का आरम्भ पूर्व विधायक रो. हरभजन सिंह चीमा एवं वरिष्ठ रोटेरियन्स द्वारा पाॅल हेरिस के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। सर्वप्रथम क्लब की अध्यक्षा डा. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने सभी का स्वागत करते हुए क्लब की विगत एवं भावी योजनाओं पर प्रकाश डाला। उपाध्यक्ष डा. तनु सिंह एवं कोषाध्यक्ष डा. सोनल मेहरोत्रा ने सुरूचिपूर्ण गेम्स द्वारा उत्सव को उल्लासमय बना दिया। रो. सुरेन्द्र पाल ने नये सदस्यों से सभी का परिचय करवाया। क्लब ट्रेनर रो. अरूण भक्कू ने मेजर डोनर रो. डाॅ. दीपिका गुड़िया को सम्मानित किया। रो. शीतल सरीन ने सुरूचि सक्सेना का एमपीएचएफ एवं वाचा सक्सेना व डाॅ. सोनल मेहरोत्रा को पीएचएफ बनने पर सम्मानित किया। आभा चन्द्रा ने अपने मधुर गीत से समा बांधा एवं क्लब सदस्यों के डांडिया नृत्य ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिये। अन्त में सचिव सुरूचि सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, डाॅ. नरेश मेहरोत्रा, राजीव घई, शीतल सरीन, बीएस सेठी, सुरेन्द्र पाल, टीएस सोढ़ी, सुभाष शर्मा, दीपक पुरी, अरूण भक्कू, राजीव रस्तौगी, दीप मेहरोत्रा, पवन कपूर, अनिल लड्ढा, डाॅ. अमरजीत साहनी, डाॅ. अर्चना चौहान, रचना विश्नोई, डाॅ. जेएस विश्नोई, केके सिंह, डाॅ. इला मेहरोत्रा, सुरजीत चीमा, नीलम घई, दीपाली मेहरोत्रा, अलका पुरी, रागिनी भक्कू, संगीता लड्ढा, चरनप्रीत साहनी, गुरप्रीत सोढी, महेन्दर कौर, रेनू सरीन, रूचि रस्तौगी, सुधा शर्मा, गिन्नी सोढी आदि क्लब सदस्य एवं परिजन उपस्थित रहे।