Homeउत्तराखंडभारत स्वाभिमान पतंजलि योग समिति, युवा भारत किसान सेवा समिति, और महिला...

भारत स्वाभिमान पतंजलि योग समिति, युवा भारत किसान सेवा समिति, और महिला पतंजलि योग समिति ने सभी क्षेत्रवासियों को दी दीपावली की हार्दिक शुभकामना

Spread the love

 

काशीपुर। भारत स्वाभिमान पतंजलि योग समिति युवा भारत किसान सेवा समिति और महिला पतंजलि योग समिति की ओर से देशवासियों को धनतेरस, दीपावली एवं भाई दूज की शुभकामनाएं देते हुए जिला संयोजक भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग समिति उधम सिंह नगर पश्चिम डा. आरसी शर्मा ने राष्ट्र में सुख शांति और भाईचारा, सुख समृद्धि एवं अच्छे स्वास्थ्य व सुसंस्कृत भारत की कामना की है। उन्होंने कहा कि, धन्यवाद करते हैं परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज का। जिनके पुण्य पुरुषार्थ और परिश्रम से स्वदेशी से स्वावलंबी भारत, सुसंस्कृत, संस्कारवान भारत, स्वस्थ भारत, समृद्ध भारत, समर्थ भारत व वैदिक भारत के सपने को साकार किया और योग आयुर्वेद प्राकृतिक चिकित्सा के प्रकल्प को जन जन तथा घर घर तक पहुंचाया। कहा कि, हम आभार व्यक्त करते हैं परम पूज्य आचार्य श्री बालकृष्ण जी का जिनके पुण्य पुरुषार्थ और परिश्रम, ज्ञान और त्याग से आज भारतीय आयुर्वेद और वैदिक विचारधारा को एक नया सर्वोच्च स्थान दिलाया ऐसे महापुरुष को कोटि कोटि प्रणाम। डा. शर्मा ने कहा कि हम धन्यवाद करते हैं पांचों संगठन के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों व साधक भाई बहनों का, जिन्होंने पतंजलि योगपीठ परिवार में अपनी आस्था व्यक्त करते हुए इस प्रकल्प को अपनी मेहनत और पुरुषार्थ से आगे बढ़ाने में अपना पूर्ण सहयोग दिया है और भगवान का दिया हुआ कीमती समय और शक्ति को इस पुण्य कर्म में लगाया है। ऐसे भाई बहनों को हम हृदय से प्रणाम करते हैं और दीपावली के शुभ अवसर पर भगवान से प्रार्थना है कि हम सब का जीवन प्रकाशित हो और सभी भगवान राम के चरित्र को अपने जीवन में उतारें ताकि एक सुसंस्कृत अनुशासित व मर्यादित समाज की रचना हो सके। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के सभी भाई बहनों को हृदय से नमन करते हुए उन्होंने कहा कि उनके जीवन से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में शुभ की अपेक्षा करने के लिए परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना और मंगल कामनाएं करते हुए इस पावन पर्व दीपावली की सभी को शुभकामनाएं देते हैं।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!