



रुद्रपुर। विधानसभा चुनाव में रुद्रपुर से भाजपा का अधिकृत प्रत्याशी घोषित होने के बाद कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है। वरिष्ठ भाजपा नेता व प्रदेश किसान मोर्चा के अध्यक्ष अनिल चौहान ने वरिष्ठ भाजपा नेता रामप्रकाश गुप्ता से भेंट कर उनका मार्गदर्शन व आशीर्वाद लिया। साथ ही उन्होंने अपना समर्थन देकर पूर्ण मनोयोग से रुद्रपुर में भाजपा की जीत को सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।