6 नवंबर को होगा बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का होगा निशुल्क प्रचार

खबरे शेयर करे -

रूद्रपुर ।। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार प्राधिकरण द्वारा नालसा (आपदा पीड़ितों को विधिक सेवा प्राधिकरणों के माध्यम से विधिक सेवायें) योजना, 2010 के क्रियान्वयन हेतु बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन 06 नवम्बर,2022 (रविवार) को पूर्वान्ह 11 बजे से सांय 03 बजे तक राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेंहटा बाजपुर में किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिन कुमार पाठक ने बताया कि बहुद्देशीय शिविर में विभिन्न विभागीय स्टॉलों के माध्यम से विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं की निःशुल्क प्रचार सामग्री व फार्म आवंटित कर पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण कर विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, बौना पेंशन, आधार कार्ड आदि का लाभ दिलाया जायेगा और परिवार रजिस्टर की नकल एवं अन्य सुविधायें भी उपलब्ध कराई जायेगी तथा शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क औ०पी०डी० के माध्यम से आम जनता को चिकित्सा सुविधा एवं दवाईयां उपलब्ध करायी जायेंगी। श्रम विभाग की ओर से निःशुल्क प्रचार सामग्री वितरित कर असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों एवं मजदूरों का पंजीकरण भी किया जायेगा।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *