Homeउत्तराखंडIGL कपंनी से कैमिकल लेकर निकला वाहन बीच राह में हो गया...

IGL कपंनी से कैमिकल लेकर निकला वाहन बीच राह में हो गया रफूचक्कर, 26 कैमिकल ड्रम के साथ 3 गिरफ्तार

Spread the love

रुद्रपुर/काशीपुर। पुलिस ने आईजीएल कंपनी में केमिकल को धोखाधड़ी से रखने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। बता दें बीती 1 नवंबर को वादी शिव शंकर शर्मा पुत्र मंत कुमार प्रार्थी का ऑफिस ओल्ड आवास विकास काशीपुर ने तहरीरी सूचना दी कि आई0जी0एल0 कैमिकल प्राइवेट लिमीटेड काशीपुर से कैमिकल के कुल 35 ड्रम (कीमती करीब 13,00,000/-रू0) कानपुर ले जाने के लिये ट्रांसपोर्टर फरमान से वाहन में बुक कराये थे। माल दिनांक 26-10-2022 की शाम को समय 04.00 बजे आईजीएल से कानपुर जाने के लिये निकला था। जिसे दूसरे दिन प्रातः कानपुर पहुँचना था, परन्तु अब तक माल कानपुर नहीं पहुँचा।
तहरीर के आधार पर थाना आईटीआई पर एफआईआर नं0 327/22 धारा 406 आईपीसी बनाम फरमान पंजीकृत कर अभियोग की विवेचना एसआई प्रदीप कुमार भट्ट के सुपुर्द की गयी। घटना के सफल अनावरण व घटना में चोरी गये माल की बरामदगी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक काशीपुर चन्द्र मोहन सिंह एवं क्षेत्राधिकारी वन्दना वर्मा के दिशा निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक थाना आईटीआई आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। सुरागरसी पतारसी से आज दिनांक 03-11-2022 को समय 10.30 बजे परमानन्दपुर में स्थित मोहम्मद अहमद, अकील व शाकिर के गोदाम से कैमिकल के कुल 26 ड्रम बरामद किए गए।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!