किच्छा। ग्रामीण जन संवाद के तहत विधायक तिलकराज बेहड़ गांव-गांव घूम रहे हैं और गांववासियों की समस्याए उनके बीच जाकर सुन रहे है, वे जिस भी गांव में जाते हैं लोग भारी संख्या में उनके स्वागत के लिए मौजूद रहते हैं, इसी क्रम में वे आज 9वे दिन, जब वह प्रतापपुर कॉलोनी, प्रतापपुर, कनकपुर, तथा इंदरपुर पहुंचे।
विधायक तिलकराज बेहड़ ने भी लोगों को अभिनंदन करते हुए कहा कि अगर उनका स्वास्थ्य खराब ना होता होता तो वह पूरे 2 महीने पहले ही ग्रामीण जनसंवाद प्रारम्भ कर चुके होते हैं,विपक्षियो ने लोगो को बहकाने का पूरा प्रयास किया लेकिन जनता बहुत समझदार है, वे किसी के बह्कावे मैं नहीं आती, वे पहले भी लगातार अपने क्षेत्रवासियों के बीच रहते है, तथा सोमवार को भी अपने कार्यालय किच्छा में जनता संवाद करते हैं क्षेत्र वासियों ने उन्हें वोट देकर जिताया है, उनके कर्जदार हैं तथा तथा उनकी समस्याओं को दूर करना उनकी प्राथमिकता के साथ नैतिक जिम्मेदारी भी है और बाखूबी यह जिम्मेदारी को पहले भी निभाते आये हैं आगे भी निभाते रहेंगे।
इससे पूर्व गांववासियों ने अपने अपने गाँवों मैं भारी मात्रा में एकत्रित होकर फूल मालाओं से लादकर अपने विधायक का स्वागत किया। इस मौके पर क्षेत्रवासियों ने कहा वे विधायक का धन्यवाद देते हुए कहा कि वे गांव-गांव जाकर हमारी समस्याओं को सुन रहे हैं उनका ये प्रयास प्रसंसनीय है, जो वे गांव-गांव जाकर समस्याएं सुन रहे हैं।
क्षेत्रवासियों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को विधायक तिलकराज बेहड़ के समक्ष रखा, गांववासियों ने विधायक से सड़क तथा बिजली, पानी, प्रताप पुर कालोनी में चेक रोड खुलवाने तथा मंदिरों का सोंदारियकरण आदि समस्याओ से अवगत कराया। जिसका संज्ञान लेते हुए विधायक तिलक राज बेहड़ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए सभी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने को कहा तथा साथ ही ग्रामीणों की मांग पर विधायक तिलकराज बेहड़ ने ग्राम प्रतापपुर और प्रताप पुर कालोनी में मंदिर का सौंदर्यीकरण तथा ग्राम इन्दरपुर स्वतंत्रता सेनानी द्वार निर्माण विधायक निधि से कराये जाने की घोषणा की।
इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी गुड्डू तिवारी, अशोक चुघ, जसवंत सिंह ग्राम प्रधान, चन्द्र प्रकाश ग्राम प्रधान, बंटी गाबा, वेद छाबड़ा, निशांत शाही, शिवाजी सिंह, सरवन भगत, गुरदास कालड़ा, बलराम सिंह, दलीप सिंह, डॉ. कार्तिक, पंडित शरण पाल शर्मा, भोलू शाही, विनोद प्रताप पन्त, मुन्ना तिवारी, विवेकानंद विद्रोही, प्रेमनारायण श्रीवास्तव, राजेंद्र सिंह, राजकिशोर त्रिपाठी, नवनीत मिश्रा, ओम प्रकाश छाबड़ा, राम नारायण यादव, व्यास पाण्डेय, संजय कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।