‘ऑक्सफोर्ड अकादमी में ‘प्रयास’ प्रदर्शनी की मची धूम
रुद्रपुर।ऑक्सफोर्ड अकादमी में विद्यार्थियों में छिपी अदभुत प्रतिभा को उजागर करने हेतु अत्यंत मनमोहक अंदाज में ‘प्रयास’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दिन समस्त विद्यालय परिसर ‘प्रयास’ के रंग में रंग गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक आर के बत्रा , समिति के सदस्यों ने व प्रधानाचार्य के. एस. नेगी ने दीप प्रज्जवलित कर व गुब्बारे उड़ाकर किया। सरस्वती वंदना के प्रस्तुतिकरण के पश्चात विद्यालय के एन.सी. सी. कैडेट्स 20 यूके. बटालियन ने कदम ताल द्वारा मुख्य अतिथि को सलामी दी। पुष्प गुच्छ भेंट कर विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने अतिथियों का अभिनन्दन किया। आज की प्रदर्शनी के मुख्य आकर्षण रहे, विज्ञान रोबोटिक्स के वे मॉडल्स जिसे बनाने में इन महत्वाकांक्षी विद्यार्थियों ने अपनी अदभुत क्षमता का परिचय दिया। आर.एफ. आई.डी टेग जिसमें ऑटोमेटिक डोर लॉक व अनलॉक सिस्टम के मॉडल को देख दर्शक रोमांचित हुए बिना न रह सके। विज्ञान से सबंधित मॉडल्स में होममेड प्रोजेक्टर, प्रदूषण, जल का विदयुत अपघटन एटम व मालुक्यूलस आदि को प्रस्तुत कर अपनी वैज्ञानिक रुचि व प्रतिभा का लोहा प्रतिभागियों ने मनवाया। कलादर्शन जैसे अन्य स्टॉल भी अपनी आभा बिखेरने में उतने ही सफल रहे, जिसमें आर्ट व क्रॉफ्ट से सजी ऑक्सफोडियन टीम द्वारा बनी कलाकृतियों व रेखाचित्रों को देख सभी मंत्रविमुग्ध हो गए। दर्शकों को प्राकृतिक आनंद से अभिभूत करने में वृक्षारोपण स्टॉल ने अपनी अहम भूमिका निभाई। जहाँ ब्रहम कमल, विष्णु कमल, गेंदा, गुलदाउदी, प्लूटोनिया की अनेक प्रजातियाँ ने अपने रंग बिखेरे। दर्शकों में इन पौधों को खरीदने का असीम उत्साह नजर आ रहा था।
ऑक्सफोर्डियंस द्वारा लगाए गए हूपला व फिशिंग क्विट जैसे अनेक गेम स्टॉलों ने दर्शकों को मनोरंजन के भरपूर उत्साह से भर दिया। मंच पर लगातार नन्हे मुन्ने ऑक्सफोडियंस से लेकर सभी प्रतिभागियों की निरंतर प्रस्तुति ने कार्यक्रम की युति को चमकाए रखा। रंग बिरंगे गुब्बारों से सजा समस्त ऑक्सफोर्ड अकादमी परिसर की छवि आज अलौकिक थी तो खाने पीने के स्टॉल की छटा निराली थी।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक व प्रबंध समिति के सदस्य रोहिताश बत्रा विकास बत्रा, वैभव बत्रा, मितिका बत्रा, अमित जिंदल, के के नारंग, अंकुर पपनेजा, प्रीति पपनेजा, जुगल बांबा व जतिन बाधवा विद्यालय के प्रधानाचार्य के एस नेगी, उप प्रधानाचार्य मुकेश राय व विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकागण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में ऑक्सफोर्ड विद्यालय की ओर से अतिथियों को स्मृति चिह्न प्रदान किए व गए व प्रधानाचार्या द्वारा उनके अमूल्य समय देने के लिए उन्हें आभार प्रकट किया गया।