प्राइम हॉस्पिटल में निशुल्क हड्डी रोग जांच शिविर के तहत मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के डॉ अजय गुप्ता ने रोगियों का किया उपचार

खबरे शेयर करे -

प्राइम हॉस्पिटल में निशुल्क हड्डी रोग जांच शिविर के तहत मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के डॉ अजय गुप्ता ने रोगियों का किया उपचार

 

काशीपुर। रामनगर रोड स्थित प्राईम हॉस्पिटल में नि:शुल्क हड्डी रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मौलाना आजाद मेडिकल कालेज दिल्ली के पूर्व प्रोफेसर एवं डायरेक्टर डॉक्टर अजय गुप्ता (हड्डी रोग विशेषज्ञ) द्वारा 250 मरीजों की जांच की गई। प्राईम हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर विमल बोहरा ने बताया कि प्राईम हॉस्पिटल का मुख्य उद्देश्य समय समय पर क्षेत्रवसियों को बेहतर एवं सर्वोत्तम मेडिकल सेवाओं का लाभ करवना है। इसी श्रृंखला में आज दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कालेज के पूर्व प्रोफेसर एवं डायरेक्टर डॉक्टर अजय गुप्ता द्वारा प्राईम हॉस्पिटल के प्रांगण में 250 मरीजों की जांच की गई। विमल बोहर ने बताया कि पूर्व में इस प्रकार के नि:शुल्क शिविर आयोजित किए जाते रहे हैं। उन्होंने बताया कि डा. गुप्ता लेजर तकनीकी से स्पाईन एवं हड्डी रोगों की सर्जरी करने में माहिर हैं। वहीं, डॉक्टर अजय गुप्ता ने कहा कि आज के युग में पीठदर्द एवं घुटनों का दर्द आदि की समस्या आम होती जा रही है। जिसका मुख्य कारण हमारा रहन सहन व गलत खानपिन है। मात्र कुछ व्यायाम, योग एवं डाईट कंट्रोल से इन बीमारियों से बचा जा सकता है। इन बीमारियों से बचने के लिए समय समय पर हड्डियों की नियमित जांच करवाते रहना चाहिए। इस अवसर पर हॉस्पिटल के चैय़रमेन डॉक्टर अर्जुन बोहरा, डॉक्टर रूपेश केजरीवाल, डॉक्टर तूलिका पाठक, तारादत्त जोशी, विक्रम ठाकुर, अनुज चौधरी, काजल जौहरी, काजल सिंह, प्रेरणा बिष्ट आदि मुख्यत: उपस्थित थे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *