



नैनीताल। जिले से एक बुरी खबर सामने आई है। यहां सड़क हादसे में डिप्टी रेंजर की दर्दनाक मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लालकुआं क्षेत्र के हल्दूचौड़ में वन विभाग के डिप्टी रेंजर होमेन्द्र मिश्रा की सड़क हादसे में मौत हो गई है। डिप्टी रेंजर होमेंद्र मिश्रा हल्द्वानी वन रेंज के छकाता में तैनात थे, जोकि अपने घर हल्दूचौड़ आये हुए थे।


Thanks for the comprehensive overview. Very helpful!