SSP को मिली लीड पर हुई बड़ी कार्यवाही, जुआ खेलते यूपी व उत्तराखण्ड के 27 व्यापारी धरे, लाखों की नगदी बरामद

खबरे शेयर करे -

रुड़की। जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने जुआ खेलते हुए उत्तरप्रदेश व उत्तराखण्ड के करीब 27 व्यापारियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से लाखों की नगदी, कार व अन्य सामग्री बरामद हुई है।
बता दें हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह को मिली लीड व क्षेत्र में होटल, ढाबा, रेस्टोरेन्ट की चैकिंग हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में रुड़की पुलिस द्वारा सीओ रुड़की पल्लवी त्यागी के पर्यवेक्षण में कोतवाली रुड़की पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में पढने वाले होटल, रेस्टोरेन्ट में छापेमारी कर दिल्ली रोड मोहनपुरा मोहम्मदपुर में स्थित होटल आल सीजन में ताश के पत्तों से हार जीत की बाजी लगाकर अलग-अलग फड़ लगाकर जुआ खेलते हुये 27 व्यक्तियों को मय नगदी व ताश की गड्डियों व केल्कुलेटर, डायरी, पेन सहित दबोचा।
होटल के वाहर खडे वाहनों के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तो अभियुक्त क्रमशः साजिद, कामिल, महताब, शहजाद द्वारा अपनी बतायी तथा वाहन के कोई कागजात नही दिखा पाये जाने के चलते वाहन को एमवीएक्ट के तहत सीज किया गया।
अभियुक्तों के पास से 12 लाख 53 हजार 700 रुपये, 2 गड्डी ताश 52-52 पत्ते, एक केल्कुलेटर, दो डायरी व दो पैन व एक महिन्द्रा एक्सयूवी, स्वीफ्ट डिजायर, अर्टिगा, स्वीफ्ट डिजायर बरामद हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों में ऐजाज, आबाद, बालेन्द्र, आदाब, शहजाद, मूल चन्द, शहजाद, आसीफ, सलमान, अर्पित, इरफान, मेहताब, आशीष कोहली, सचिन कपूर, साजिद, निशाद, कामिल, विशाल अहूजा, राशीद, इमरान, शहजाद, शाहरुख, अमजद, कामिल, विकास, राजेश कुमार, अमित आदि शामिल रहे, जोकि उत्तरप्रदेश व उत्तराखण्ड के निवासी हैं।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में सीओ रुड़की पल्लवी त्यागी, कोतवाल रुड़की देवेंद्र सिंह चौहान व उनकी टीम, सीआईयू प्रभारी मनोहर भण्डारी व उनकी टीम मौजूद रही।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *