विधायक शिव अरोरा ने ली खाद्य आपूर्ति विभाग की बैठक, बोले विधायक- जनता को असुविधा का सामना न करना पड़े

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत खाद्य आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा द्वारा ली गयी। जिसमे पूर्ति विभाग द्वारा द्वारा मौजूदा समय मे वितरण प्रणाली को लेकर अपना ब्यौरा रखा, जिसमें रुद्रपुर विधानसभा में वर्तमान में साठ दुकान संचालित है। जबकि सात हजार पांच सौ से भी अधिक यूनिट चलाये गये अभियान में अपात्र पाये जाने पर निरस्त कर दी गयी। विधायक शिव अरोरा ने बैठक के दौरान कहा कि विधानसभा क्षेत्र में डिपो दुकानों की खोलने के समय को लेकर कोई स्पष्टता नही है जिसको लेकर जनता को समस्या आ रही है और उनको लगातार इसकी शिकायत मिल रही है। विधायक ने स्पष्ट कहा दुकान खुलने को लेकर समय सारणी ओर सरकार द्वारा निर्धारित राशन के रेट को लेकर एक फ्लेक्स बैनर हर दुकान के बाहर लगा हो यह सुनिश्चित करवा लें जबकि दुकानों की समय सीमा अवधि बढ़ाई जाये इसको लेकर भी जल्द ही रिपोर्ट बनाकर कर दे। वही विधायक शिव अरोरा ने कहा कुछ दुकानें ऐसी है जिनके पास अन्य सस्पेंड दुकानें काफी लंबे समय से अटैच की गई है और उनके ऊपर इतना अत्यधिक भार है कि जनता को बहुत सुबह से लाइनों में लगना पड़ता है और काफी बार बिना जनता राशन से वंचित रह जाती है। ऐसे काफी लंबे समय से सस्पेंड दुकान की रिपोर्ट बनाकर उनको अवगत करवाया जाए। साथ ही ऐसी दुकानों को पुनः आवंटन प्रकिया में लाया जाये ताकि आम जनमानस को दूर दराज जगह जाकर राशन न लेना पड़े और उनके क्षेत्र में भी नई दुकान आबंटित हो जाये जिससे लाइन लगना ओर समय की बचत हो सके। वही विधायक शिव अरोरा ने कहा जून माह से शुरू हुए बायोमेट्रिक राशन वितरण प्रकिया में भी सुधार लाने की आवश्यकता है। काफी बार कार्ड धारक को अंगूठा लगाने के आधार पर मिलने वाले राशन में हो रही समस्या या अन्य कारणों से राशन से वंचित रहने जैसी समस्या को सही किया जाना चाहिए साथ ही साथ सरकार द्वारा बनाये गये प्लास्टिक कार्ड विधानसभा में शतप्रतिशत जनता तक पहुँच जाये यह भी खाद्य आपूर्ति विभाग सुनिश्चित कर ले। विधायक शिव अरोरा ने स्पष्ट कहा वह पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट है हिसाब के पक्के है इसलिए विभाग भी अपने वितरण का हिसाब भी अच्छे से रखे जो जनता में वितरण हो रहा है वही विभाग में भी सही तरह से स्पष्ट लिखित हो । उन्होंने कहा वहां स्वयं भी क्षेत्र में निरक्षण करेगे सभी दुकाने लिखित समय अवधि के तहत खुली रहे यह विभाग अच्छे से सुनिश्चित करे । गरीब का हक गरीब को मिले यह हमारी सरकार की प्राथमिकता है और खाद्य विभाग भी इसको सुनिश्चित कर ले। विधायक शिव अरोरा ने कहा ट्रांजिट कैम्प जैसे क्षेत्रों में एक राशन दुकान का होना और वहां बहुत सुबह से ही लाइन में खड़ा होना एक गरीब परिवार के लिये बेहद कष्टकारी है यह व्यवस्था में सुधार होने की आवश्यकता है। विधायक शिव अरोरा ने क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी को आड़े हाथों लेते हुए कहा की कार्यप्रणाली में सुधार लाने की उन्होंने क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी को कड़ी हिदायत दी बैठक में पूरी तैयारी से आये जवानी जमा खर्च से काम नही होते सरकार की योजना को पलीता लगाने का कार्य न करे ओर अपनी कार्य प्रणाली ने सुधार लाने की आवश्यकता है यह तय माने जमीन पर हकीकत कुछ और पाई गई तो इसकी जिम्मेदारी खाद्य विभाग और आप सभी की होगी। विधायक ने कहा जनता ने हमको सेवा के लिये चुना है और जनता की हर समस्या उनके विधायक उनके सेवक शिव अरोरा की समस्या है इसको समय रहते सही किया जाना सुनिश्चित करे। विधायक ने कहा एक ओर देश के प्रधानमंत्री गरीब परिवार को फ्री राशन दे कर उस गरीब परिवार को सहायता देने का कार्य कर रहे हैं तो हमारा भी दायित्व है उस गरीब को उसका हक बिना किसी समस्या के मिले यह हम सभी का प्रयास होना चाहिये। समीक्षा बैठक में उपर जिलाधिकारी प्रत्युष सिंह, जिला खाद्य पूर्ति अधिकारी तेजबल, क्षेत्रीय अधिकारी अनिता सिंह, ग्रामीण से हरीश चन्द व अन्य लोग मौजूद रहे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *