



पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा किया दर्ज
काशीपुर। मोबाइल में ऐप डाउनलोड करते ही हजारों रूपये दूसरे के एकाउंट में ट्रांसफर हो गये। मौहल्ला किला निवासी गौरव चतुर्वेदी पुत्र स्व. नरेन्द्र कुमार चतुर्वेदी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 19 दिसम्बर की सुबह उसके मोबाइल पर एक अननॉन नम्बर से काॅल कर कहा गया कि एसबीआई से बोल रहा हूं आपके क्रेडिट कार्ड में प्रतिमाह 1500 रूपये कट रहे हैं। अपने मोबाइल पर क्विक स्मार्ट ऐप डाउनलोड कर लीजिए। यकीन कर ऐप लोड किया तो एसबीआई के सेविंग एकाउंट से 10,590 रूपये कट गये। इस पर उसे धोखाधड़ी का अहसास हुआ। तहरीर में कहा गया है कि मोबाइल से पता चला है कि उसके एकाउंट नम्बर से मौहम्मद उमर के एक्सिस बैंक एकाउंट में उक्त रकम ट्रांसफर हुई है। पुलिस ने तहरीर रिसीव कर जांच शुरू कर दी है।