



सुल्तानपुर पट्टी। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य रश्मि पांडे ने बोर्ड परीक्षा को लेकर कक्षा 10 व कक्षा 12 की छात्राओं के अभिभावकों के साथ बैठक में बताया कि बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी को लेकर अभिभावकों को भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि कक्षा 10 की 234 तथा कक्षा 12 की 271 छात्राएं मार्च की बोर्ड परीक्षा देंगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि परीक्षा में सभी छात्राएं अच्छे अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम उज्जवल करेंगे।
संगोष्ठी में मंजू थापा, मधु, सुमन बाला, हेमलता उपाध्याय, वसीम जहां, दयावती, जाहिद हुसैन, फयाम अली, यशोदा, मोहम्मद फारुख सहित समस्त अभिभावक व स्टाफ उपस्थित रहा।
buy a facebook ad account https://buy-adsaccounts.work
buy google ads invoice account https://buy-ads-agency-account.top
buy google ads threshold accounts buy google ads agency account
buy aged google ads accounts https://buy-ads-invoice-account.top