रुद्रपुर। पेंचक सिलाट संघ उत्तराखंड द्वारा प्री-तीन सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर तृतीय उत्तराखंड राज्य स्तरीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 1 और 2 जनवरी 2023 को रम्पुरा स्थित मैरिज भवन में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ उत्तराखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डाक्टर डी. के. सिंह द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। डा. डी. के. सिंह ने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश के सीनियर खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने एवं छोटे बच्चों को अधिक मोबाइल और टेलीविज़न का प्रयोग न करने की सलाह दी। पेंचक सिलाट संघ उत्तराखंड के सचिव बबलू दिवाकर ने बताया कि तृतीय उत्तराखंड राज्य स्तरीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जनपद जैसे नैनीताल, देहरादून, ऊधम सिंह नगर, चम्पावत, हरिद्वार, अल्मोडा एवं पिथौरागढ़ के 200 से अधिक खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों एवं ऑफिशियल्स ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सर्वाधिक पदक अर्जित कर ऊधम सिंह नगर जनपद की टीम विजेता एवं देहरादून जनपद की टीम उपविजेता रही एवं तृतीय स्थान नैनीताल जनपद ने अपने नाम किया। प्रतियोगिता में सब जूनियर आयुबालक वर्ग में बेस्ट फाइटर अवॉर्ड ऊधम सिंह नगर के बृजेश राजपूत को 1100 रुपए और बालिका वर्ग में देहरादून की प्रतिष्ठा सैनी को 1100 रुपए देकर सम्मानित किया गया।
जूनियर बालक वर्ग में बेस्ट फाइटर अवॉर्ड ऊधम सिंह नगर के रितिक कुमार को स्पोर्ट्स ट्रकशूट और बालिका वर्ग में तनीषा पटेल को स्पोर्ट्स ट्रक शूट देकर सम्मानित किया गया। सीनियर पुरुष वर्ग में बेस्ट फाइटर अवार्ड ऊधम सिंह नगर के ईशू भारती को एक महीने का स्टेडफ़ास्ट न्यूट्रीशन का प्रोटीन देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने पहुँचे पेंचक सिलाट संघ अध्यक्ष केवल किशन भारती, दीपक जैन, श्वेता जैन, अश्वनी कुमार, पूर्व अध्यक्ष एस सी मोर्चा ऊधम सिंह नगर अंकित कुमार उपाध्यक्ष एस सी मोचा ऊधम सिंह नगर राहुल शाह, गौरव बब्बर, मनीष, दीपक मुंजाल, मोहित चोपड़ा सोनी, अभिनव छाबड़ा, विकास कुकरेजा एवं अन्य गढ़मान्य व्यक्ति खेल प्रेमी मौजूद रहे।