Homeउत्तराखंडदेश के शहीदों की स्मृति में श्रद्धापूर्वक मनाया गया विजय दिवस, पुष्पचक्र...

देश के शहीदों की स्मृति में श्रद्धापूर्वक मनाया गया विजय दिवस, पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

Spread the love

रुद्रपुर। 16 दिसम्बर,1971 को भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहादत देने वाले देश के शहीदों की स्मृति में मनाये जाना वाला विजय दिवस आज जनपद भर में श्रद्धापूर्वक मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम जनपद मुख्यालय पुलिस लाईन में स्थित शहीद स्मारक स्थल पर आयोजित हुआ। इस दौरान 1971 में शहीद होने वाले जनपद के शहीद सूवेदार स्व0 रामदत्त, सिपाही उमेश सिंह, टीका राम, दिवानी नाथ, हीरा चन्द, आन सिंह, जोगा सिंह, हर सिंह, त्रिलोक सिंह के चित्र पर मुख्य अतिथि विधायक शिव अरोरा के साथ मेयर रामपाल सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कै0 आरएस धपोला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी एवं पूर्व सैनिको द्वारा पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। युद्ध में शहीद व्यक्ति के परिजनों व युद्ध में घायल सैनिक को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने कहा कि आज उन वीर शहीदों को नमन करते है जिन्होने देश की आन-बान शान हेतु अपना सर्वस्त बलिदान कर दिया। उन्होंने कहा कि हमारा राज्य वीर सैनिकों की भूमि है और सैनिक शान हैं। उन्होने कहा कि हम सब देश के अन्दर सुरक्षित है तो सिर्फ उन सबके कारण जो देश की सीमाओं पर प्रहरी के रूप में दिन रात देश की रक्षा कर रहें हैं। उन्होने कहा कि 1971 में जो युद्ध हुआ था उस युद्ध मे हिन्दुस्तान की विजय हुई थी लेकिन उसमें हमारे अनेक सैनिक शहीद तथा घायल हो गये थे उनकी स्मृति के रूप में आज के दिन को हम विजय दिवस के रूप में मनाते है और जो वीर इस युद्ध में शहीद अथवा घायल हुए उनके प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धासुमन अर्पित करते है। उन्होने कहा कि आज हम सब पुष्पचक्र अर्पित कर, अपनी श्रद्धाजंलि दे रहे है। उन्होने कहा कि सैनिक व उनके परिजन हमे जिस मोड़ पर भी मिले हम सबको उनका सम्मान करना चाहिए। उन्होने कहा कि जिन रणबाकुरो ने अपनी शहादत दी हमें उनके पद चिन्हों पर चलते हुये उनकी कुबार्नी को हमेशा याद रखना चाहिये।
विजय दिवस के अवसर पर जनपद में शिक्षण संस्थाओं/क्रीड़ा विभाग द्वारा 1971 भारता पाक युद्ध/देश भक्ति से सम्बन्धित चित्रकला, निबन्ध एवं कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। समारोह में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर एसपी मनोज कत्याल, उपजिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह, सहित पुलिस व सीपीयू विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!