



काशीपुर।तमंचा-कारतूस समेत पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर द्वारा अवैध शस्त्रों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना आईटीआई पुलिस द्वारा बलविन्दर सिंह उर्फ सोनू पुत्र दर्शन सिंह निवासी ग्राम कटैया थाना आईटीआई को मुखबिर की सूचना पर चैती मन्दिर मैदान से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा मय जिन्दा कारतूस बरामद कर उसके विरुद्ध धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभियुक्त आपराधिक प्रवृत्ति का है। उसके विरुद्ध थाना आईटीआई पर पूर्व में भी विभिन्न मुकदमे पंजीकृत हैं। पुलिस टीम में एसआई प्रकाश राम विश्वकर्मा, कां. उमेश तोमक्याल व सुरेन्द्र काम्बोज थे।