गौतस्करों पर एसएसपी देहरादून की सख्ती का असर, दून पुलिस के हत्थे चढ़े कुख्यात गौकशी तथा अवैध पशु मांस तस्कर

Spread the love

गौतस्करों पर एसएसपी देहरादून की सख्ती का असर, दून पुलिस के हत्थे चढ़े कुख्यात गौकशी तथा अवैध पशु मांस तस्कर

12 वर्षो से फरार चल रहे 05-05 हजार रू0 के 02 ईनामी अभियुक्त आये दून पुलिस की गिरफ्त में,

दोनो अभियुक्तों को दून पुलिस ने मंगलौर हरिद्वार से किया गिरफ्तार

गिरफ्तार दोनो अभियुक्त सहारनपुर, उत्तरप्रदेश के है गैंगस्टर,

थाना क्लेमेंटाउन में पंजीकृत गौंवश सरक्षण अधिनियम तथा पशु क्रूरता के अभियोग में विगत 12 वर्षो से फरार चल रहे थे दोनो अभियुक्त

अभियुक्तो के विरूद्व देहरादून तथा सहारनपुर में गौवंश संरक्षण अधिनियम, पशु क्रूरता, हत्या के प्रयास, चोरी सहित कई संगीन धाराओ के लगभग डेढ दर्जन से अधिक अभियोग है पंजीकृत

अभियुक्तों के एक साथी को लगभग 03 माह पूर्व दून पुलिस द्वारा क्लेमेंटाउन में हुई मुठभेड के बाद किया था गिरफ्तार


Spread the love