नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने के आरोपी को उधमसिंहनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर। ट्राजिंट कैम्प पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने वादी श्रीपाल सिंह की तहरीर पर आरोपित सर्वेश यादव, शालू वर्मा व श्याम मोहन के द्वारा क्लीन फर्टिलाइजर मारिटाइमिंग मैन पॉवर सर्विस कंस्लटेंसी एजेंसी के नाम से राज्य व केन्द्र सरकार के विभागो में स्थाई नौकरी दिलाने के नाम पर तथा सर्वेश यादव ने अपने स्वयं के राज्य सम्पत्ति विभाग उत्तर प्रदेश सचिवालय में अनुसचिव के पद पर होना बताकर तथा सम्पत्ति विभाग का अनुसचिव वाला परिचय पत्र व उत्तर प्रदेश सरकार का वाहन रजिस्ट्रेशन न0 यूपी 32 ईएक्स 9777 दिखाकर वादी मुकदमा से अलग-अगल तारीखों में 21 लाख 29 हजार 700 रुपये धोखाधडी से हड़प लेने के सम्बन्ध में थाना ट्राजिट कैम्प पर मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक धीरज टम्टा के सुपुर्द की गयी।
उपरोक्त अभियोग मे अभियुक्त गण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व पुलिस अधीक्षक नगर क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना ट्राजिट कैम्प के नेतृत्व में गत दिवस थाना ट्राजिट कैम्प से उ0नि0 धीरज टम्टा, हे०कानि० अजय कुमार शाही को थाना गोमती नगर विस्तार जिला लखनऊ रवाना किया गया तथा थाना गोमती नगर जिला लखनऊ से कांस्टेबल अंकित कुमार को हमराह लेकर मुखबिर की सूचना पर ग्वाटी चौराहा से अभियुक्त श्याम मोहन पुत्र रामकरन निवासी ग्राम रतनपुर पोस्ट भिखारीपुर थाना अकबरपुर जिला अम्बेडकरनगर उत्तर प्रदेश हाल पता कान्तिपुरम 2/3 देवा रोड चिनहट मटियानी थाना चिनहट जिला लखनऊ उत्तर प्रदेश को उसके जुर्म धारा 419/420/467/468/504/506/1208 आईपीसी से अवगत कराते हुये गिरफ्तार कियां जिसके जामा तलाशी में पहने कपड़ों की जेब से एक पहचान पत्र सचिवालय प्रवेश पत्र जिसपर सर्वेश कुमार पद अनुसचिव कार्यालय राज्य सम्पत्ति विभाग उ०प्र० का बरामद हुआ अभियुक्त को समय से न्यायालय पेश कर जेल भेजा जायेगा।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *