Homeउत्तराखंडकलिंगा ट्राफी जीतकर लौटी उत्तराखण्ड व्हीलचेयर क्रिकेट टीम का हुआ स्वागत, एमेनिटी...

कलिंगा ट्राफी जीतकर लौटी उत्तराखण्ड व्हीलचेयर क्रिकेट टीम का हुआ स्वागत, एमेनिटी मदन लाल क्रिकेट अकादमी ने दिया 51 हजार का पुरुस्कार

Spread the love

रुद्रपुर। उड़ीसा में कलिंगा ट्राफी जीतकर लौटी उत्तराखंड व्हीलचेयर क्रिकेट टीम का रूद्रा होटल में आयोजित एक सम्मान समारोह में पूर्व क्रिकेटर मदन लाल एवं सबा करीम ने जोरदार स्वागत करते हुए टीम को 51 हजार रूपये की धनराशि पुरस्कार स्वरूप भेंटकर उनका हौंसला बढ़ाया। बता दें उत्तराखंड व्हीलचेयर क्रिकेट टीम में उधम सिंह नगर से कप्तान धन सिंह कोरंगा, दीपू राणा,सुबोध, आलोक,नरेश,कमल व प्रीति शामिल हुये थे। ट्राफी जीतकर लौटी टीम का क्रिकेटर मदन लाल एवं सबा करीम सहित तमाम खेल प्रेमियों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान टीम को 51 हजार रूपये की धनराशि पुरस्कार स्वरूप भेंट की। इस अवसर पर मद लाल ने कहा कि दिव्यांगों क्रिकेट खिलाडियों को खेलों के लिए किसी भी चीज की आवश्यकता को पूरा किया जाएगा और मुख्यधारा से जोड़ने के लिये समेकित प्रयासों की जरूरत बताते हुए डिसेबल्ड स्पोर्टिंग सोसायटी के प्रयासों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि विषम परिस्थितियों होने के बाबजूद उत्तराखंड व्हीलचेयर क्रिकेट टीम ने उड़ीसा में तीन स्टेटों को हराकर कलिंगा ट्रॉफी उत्तराखंड के नाम कर प्रदेशवासियों को गौरवान्वित किया है। इन्होंने साबित किया है कि अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिये परिस्थितियों कोई मायने नही रखती है। इस अवसर सोसायटी के अध्यक्ष भारत भूषण चुघ ने सभी का आभार व्यक्त किया इस मौके सचिव हरीश चौधरी संरक्षक जे.बी सिंह, सुभाष अरोरा, अशोक सिंघल, मुकेश वशिष्ठ, अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी शरद जोशी, टीम के कप्तान धन सिंह कोरंगा एवं अन्य खिलाड़ी उपस्थित रहे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!