



देहरादून। उत्तराखण्ड में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में भारी बारिश की संभावनाएं जताई जा रही हैं। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। बता दें अगले 48 घंटे के लिए अलर्ट जारी हुआ है। वहीं मैदान से लेकर पहाड़ तक सावधानी बरतने के लिए निर्देश दे दिये गए हैं। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फवारी की संभावनाएं बनी हुई हैं। बता दें नैनीताल चम्पावत और उधमसिंह नगर के लिए ऑरेंज अलर्ट व देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी व टिहरी के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है।