लोक निर्माण विभाग द्वारा 3 अक्टूबर को मुरादाबाद रोड से अतिक्रमण हटाने के कार्यवाही की जाएगी
काशीपुर। अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड, लोक निर्माण विभाग, काशीपुर के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक लोक निर्माण विभाग काशीपुर द्वारा वृहस्पतिवार 03 अक्टूबर को मुरादाबाद मार्ग (टांडा तिराहा से सरवरखेड़ा चौकी तक) पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जायेगी। अतः लोक निर्माण विभाग की भूमि पर जिस किसी ने भी अस्थाई/स्थाई अतिक्रमण किया है, वह बुधवार 02 अक्टूबर तक स्वयं अतिक्रमण हटा लें अन्यथा विभाग द्वारा नियमानुसार पुलिस व प्रशासन के सहयोग से उक्त अतिक्रमण को हटा दिया जायेगा।