रुद्रपुर। प्रथम वीरपाल सिंह ग्रोवर क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर 16 का आज छटा मैच रूद्रपुर स्टेडियम वर्सेस उत्तराखंड क्रिकेट एकेडमी हल्द्वानी के बीच खेला गया। टॉस जीत कर रूद्रपुर स्टेडियम ने पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया और उत्तराखंड क्रिकेट एकेडमी हल्द्वानी को पहले बैटिंग करने का आमंत्रण दिया। निर्धारित 35 ओवर में उत्तराखंड क्रिकेट अकादमी ने 196 रन बनाये, जिसमें उत्तराखंड क्रिकेट एकेडमी के प्रियांशु ने 61, नीरज पैनेरू ने 32 रनों का योगदान दिया। रूद्रपुर स्टेडियम की तरफ से गेंदबाज आकाश ने 2 विकेट चटके। 197 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए रूद्रपुर स्टेडियम ने रोमांचक मैच में 168 रनों में ढेर हो गयी। जिसमें स्टेडियम के बल्लेबाज कप्तान सार्थक ने 65 व काव्या जोशी ने 37 रन का योगदान रहा। वह यह मैच यूसीए ने 28 रन से जीता। इस मैच के निर्णायक मनोज करायत व अंकित सिंह स्कोरर मोहम्मद कैफ रहे। इस मैच के मुख्य अतिथि एसबीएस पीजी कालेज के प्रॉफेसर राजेश कुमार व लोकेश और साथ में डीपीएस पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल चेतन चौहान जी मौजूद रहे। क्रिकेट कोच राजेंद्र कुमार डीपीएस पब्लिक स्कूल के फिजिकल एजुकेशन टीचर हर्षिता अरोरा व विनीत पाठक, संदीप सिंह, मनोज पंत, हरीश पनेरु, नवनीत मौजूद रहे। कल का मैच स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर व उत्तराखंड क्रिकेट नर्सरी बरेली व डीपीएसए के बीच खेला जाएगा।