



भाजपा नेता राम मेहरोत्रा बोले काशीपुर में होगा फिल्म पठान का प्रदर्शन
काशीपुर। देशभर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही शाहरुख खान अभिनीत फिल्म पठान आने वाले दिनों में हिट होगी या फ्लॉप, इस बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी लेकिन काशीपुर में फिल्म के प्रदर्शन को लेकर दो भाजपा नेता अपनी-अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं। भाजपा नेता दीपक बाली ने फिल्म पठान को लेकर कहा कि यह फिल्म सिनेमा हॉल में नहीं चलनी चाहिए, क्योंकि इसमें भगवा रंग का अपमान किया गया है। उधर भाजपा के ही राम मेहरोत्रा ने काशीपुर स्थित अपने एसआरएस सिनेमाहॉल में फिल्म पठान को दिखाये जाने को लेकर कहा कि उन्हें पार्टी फोरम से ऐसा कोई निर्देश नहीं मिला है कि फिल्म पठान का विरोध किया जाये। राम मेहरोत्रा ने कहा कि फिल्म को लेकर ओछी राजनीति करना गलत है। श्री मेहरोत्रा ने कहा कि शहर में भाजपा के और भी नेता हैं। विधायक और मेयर हैं, किसी ने भी फिल्म का विरोध करने की बात नहीं कही। ये फिल्म सेंसर बोर्ड से पास होकर आई है, लिहाजा इसे हर हाल में प्रदर्शित किया जाएगा। यदि जरूरत पड़ी तो विरोध करने वालों को सबक सिखाने के लिए प्रशासन की मदद भी ली जाएगी। उधर, दीपक बाली ने कहा कि उनका विरोध किसी धर्म विशेष के कलाकार के विरूद्ध नहीं है। दीपक बाली ने कहा कि वह पठान फिल्म में भगवा रंग के अपमान को लेकर फिल्म का विरोध कर रहे हैं। उनका विरोध किसी कलाकार विशेष को लेकर कतई नहीं है।