बाजपुर। आक्रोशित भोजन माताओं ने प्रगतिशील भोजन माता संगठन की संयोजक रमनदीप कौर ने 8 सूत्रीय मांगों को लेकर शहीद भगत सिंह चौक पर धरना प्रदर्शन किया।संगठन की संयोजक रमनदीप कौर
ने कहा उत्तराखंड सरकार मिड डे मील योजना को गैर सरकारी संस्था अक्षय पात्र फाउंडेशन को सौंप रही है जिससे हमारे रोजगार पर भी संकट बढ़ता जा रहा है।जिसे हमारा मानसिक उत्पीड़न बढ़ रहा है वर्ष 2022 में उत्तराखंड के शिक्षा सचिव ने भोजन माताओं का 5000 मानदेय देने का प्रस्ताव सरकार को भेजा था परंतु उस प्रस्ताव पर अभी तक अमल नहीं किया गया है।हमारी मांग है भोजन माताओं को स्थाई नियुक्ति किया जाए तथा न्यूनतम वेतन लागू किया जाए तथा भोजन माताओं से अतिरिक्त कार्य करवाना बंद किए जाएं भोजन माताओं को पीएफ पेंशन प्रसूति अवकाश जैसी सुविधाएं लागू की जाएं।इस मौके पर मंजू देवी,संगीता,बिना,मंगो,कमलेश,मुन्नी, मंजू,रेखा,आशा आदि मौजूद थे।